भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले देवखेड़ा गांव में शुक्रवार मध्य रात को एक हादसे में मां और सात वर्षीय बेटी की मौत हो गई। यह हादसा गांव के पास खेत में बने एक कुएं में गिरने से हुआ, जिसकी सूचना देर रात पुलिस को दी गई। मृतकों की पहचान रतनी देवी (32 वर्ष) और उसकी सात वर्षीय बेटी रवीना के रूप में हुई है। दोनों देवखेड़ा गांव की निवासी थीं।
घटना की जानकारी मिलते ही शाहपुरा थाने के सीआई सुरेशचंद्र पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकलवाया गया। लगभग मध्यरात्रि 12 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हुआ और दोनों शवों को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में भिजवाया गया, जहां शनिवार सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा।
परिजनों ने बताया कि रतनी देवी शुक्रवार देर सांय अपने खेत पर खाद डालने के लिए गई थी। उसने अपनी बेटी रवीना को भी साथ लिया, जबकि उसका 12 वर्षीय बेटा घर पर ही रहा। देर रात तक जब रतनी घर नहीं लौटी तो परिवार के लोग चिंतित हुए और खेत की ओर तलाश में निकले। खेत पहुंचने पर कुएं के पास महिला की चप्पलें दिखाई दीं। फिर रेस्क्यू आपरेशन किया गया।
घटना की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर एकत्र हो गई। फिलहाल हादसे के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। शाहपुरा पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मौके की परिस्थितियों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि मृतका के पति पप्पूलाल गाडरी चालक है। शुक्रवार को सुबह पत्नी के साथ खेत पर गेंहू की फसल को निकलवाने तथा खाद की ट्राली भरने के दौरान उसके गिरने से उसके हाथ में फेक्चर आ गया जिस पर वो उपचार के लिए शाहपुरा जिला चिकित्सालय आया। देर सांय प्लास्टर बंधा कर वो घर पहुंचा तो पत्नी न मिलने पर तलाश के लिए खेत पर पहुंचा। वहां न मिलने पर तलाश की तो उसकी चप्पले कुएं के पास पड़ी मिली जिस पर ग्रामीणों व पुलिस को सूचना दी ओर रेसक्यू आपरेशन प्रारंभ किया।
You may also like
क्या आप जानते हैं? तला हुआ लहसुन खाने से 4 घंटे के भीतर युवतियों के शरीर में क्या होता है? ㆁ
सुप्रीम कोर्ट का महत्वपूर्ण निर्णय: मकान मालिक की जरूरत पर आधारित है किराएदार को बेदखल करना
1 मार्च से इन 5 राशियों को मिलने वाला है दौलत और शोहरत का असीम वरदान, सूर्य-शुक्र के शुभ योग से बैठेगी ऐसी ताल जो बना देगी इनको मालामाल! ㆁ
हाई ब्लड प्रेशर कितना खतरनाक हो सकता है? जानें कब फट सकती है दिमाग की नस! कैसे रखें बीपी कंट्रोल? ㆁ
बाबिल खान की नई फिल्म 'Logout' में भूमिका और निर्देशक की सोच