पूर्वी चंपारण। जिले के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव में पुलिस टीम पर हमला मामले में एसपी के निर्देश पर गठित विशेष जांच टीम ने वीडियो फुटेज के आधार पर चिन्हित करते हुए 12 हमलावरो को गिरफ्तार किया है। शनिवार को सब्जी लदी एक मैजिक गाड़ी से टक्कर के बाद रमपुरवा गांव के तीन लोग घायल हो गए, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणो ने मैजिक चालक को पकड़कर उसकी पिटाई कर उसे बंधक बना लिया।जिसकी जानकारी मिलने के बाद मैजिक चालक को बचाने के लिए पुलिस टीम उक्त गांव पहुंची। पुलिस की टीम ने बंधक बनाये गये चालक को कब्जे में लेकर गाड़ी पर बैठा लिया। इस बीच कुछ शरारती तत्वो द्वारा हंगामा खड़ा कर दिया गया। हंगामा पर उतारू लोग पुलिस जवान पर हमला कर बंधक बनाये गये चालक को छुड़ाने के प्रयास में हिंसा पर उतारू हो गये। हालांकि स्थिति को भांप पुलिस वाहन के चालक ने गाड़ी लेकर थाना के लिये निकल गया। इस बीच सब इंस्पेक्टर धमेन्द्र कुमार अकेला रह गये। जिन पर उग्र ग्रामीणों ने हमला कर दिया।हालांकि दारोगा ने हिम्मत नहीं हारी और ग्रामीण को ललकराते हुए हवाई फायरिंग कर किसी तरह अपनी जान बचाई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने तत्काल डीएसपी चकिया के नेतृत्व एसआईटी का गठन कर उक्त गांव में भेजा गया।परिणामस्वरूप टीम ने स्थिति को समान्य करते हुए एसपी के आदेश के आलोक में हमलावरों को चिन्हित कर अब तक कुल 12 लोगो को गिरफ्तार किया है,जबकि अन्य के विरूद्ध छापेमारी जारी है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने दारोगा धर्मेन्द्र की बहादुरी की प्रशंसा करते हुए सम्मानित करने की घोषणा की है,साथ ही कहा है,कि पुलिस को मिले हथियार महज दिखाने के लिए नही बल्कि आम नागरिको की सुरक्षा के साथ आत्मरक्षा के लिए मिला है। ऐसे में पुलिस पर हमला करने वाले सचेत हो जाये।
You may also like
रातभर में प्लेटलेट्स की कमी को पूरा कर सकते हैं तुरई के पत्ते, डेंगू के मरीज ऐसे करें सेवन
DoT Intensifies War on Fake Calls: 1.77 Crore SIM Cards Blocked to Protect Telecom Users
Bihar Weather: बिहार में सर्दी का इंतजार खत्म, कड़ाके की ठंड झेलने के लिए रहें तैयार; जानें आज का मौसम
भारत के इस गांव में महिलाएं 5 दिनों तक नही पहनती कपड़ें, मर्दों को भी इन कामों को लेकर होती है पाबंदी
UP Weather Today: पहाड़ों पर बर्फबारी से बदलेंगे यूपी के मौसम के मिजाज, जल्द रजाई-कंबल वाली ठंड की होगी शुरुआत