
जयपुर : राजस्थान की राजधानी जयपुर के सदर थाने में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसकी पहचान मनीष पांडे (28) के रूप में हुई है। मनीष को वाहन चोरी करते हुए पकड़ा गया था। इस मामले में छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
नशे की हालत में था युवक
पुलिस के अनुसार, मनीष पांडे को वाहन चोरी के प्रयास के आरोप में हिरासत में लिया गया था। बताया जा रहा है कि वह नशे की हालत में था और थाने के एक कमरे के पास बैठा था। जब पुलिसकर्मी अपने काम में व्यस्त थे, तो मनीष एक कमरे में गया और कथित तौर पर फंदा लगा लिया।
शवगृह के बाहर परिजनों का धरना प्रदर्शन
मनीष को तत्काल एसएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए शवगृह के बाहर धरना प्रदर्शन किया।
सदर थानाधिकारी सहित 6 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई
परिस्थितियों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सदर थानाधिकारी सहित पांच अन्य पुलिसकर्मियों को सदर थाने से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस ने बताया है कि इस पूरे मामले की न्यायिक जांच कराई जाएगी, ताकि घटना के सभी पहलुओं की निष्पक्ष और गहन जांच हो सके।
You may also like
अगर आपकी कार पानी में गिर जाए तो कैसे बचाएं अपनी जान? जानिए वो जरूरी कदम जो हर ड्राइवर और यात्री को पता होने चाहिए '
जब चलती ट्रेन के दौरान ड्राइवर को Toilet लगती है तो क्या रोक दी जाती है ट्रेन? जानिए इस मुश्किल हालात से रेलवे कैसे निपटता है '
दिमाग घुमा देने वाली नोटों की पहेली 100 रुपये के छुट्टे बनाओ 10 नोटों में लेकिन बिना 10 के नोट के '
बर्फ समझकर मत चाटो आसमान से गिरे टुकड़े, हो सकते हैं प्लेन से टपके पेशाब के गोले, जानिए हवाई जहाजों की गंदगी की कहानी '
गलती से च्युइंगम निगल ली तो क्या होगा? फट पड़ेगा पेट या बाहर निकलेगी सलामत? जानिए सच्चाई जो सबको चौंका देगी! '