नालंदा। भारतीय सेना द्वारा बुधवार की सुबह पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई। यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में की गई, जिसमें बड़ी संख्या में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया और कई आतंकियों को मार गिराया गया। इस ऐतिहासिक सैन्य कार्रवाई की सूचना मिलते ही गुरुवार को बिहारशरीफ के अस्पताल चौराहा पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में जश्न मनाया। इस दौरान ‘भारतीय सेना ज़िंदाबाद’ कि जयघोष किया और मिठाइयाँ बाँटी गईं। साथ हीं अबीर-गुलाल लगाकर खुशी का इज़हार किया गया। आतिशबाजी कर कार्यकर्ताओं ने देश की सेना और नेतृत्व को सलामी भी दी गई।
भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि यह कार्रवाई देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प का परिणाम है। उन्होंने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि आतंकियों और उनके आकाओं को बख्शा नहीं जाएगा। सेना को खुली छूट देते हुए उन्होंने टारगेट तय कर ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए थे जिसका नतीजा आज सबके सामने है। यह भारत के पराक्रम और आत्मबल का प्रतीक है।
You may also like
मसूद अज़हर के 10 रिश्तेदार एयर स्ट्राइक में मारे गए, क्या है भारत के 'मोस्ट वॉन्टेड' की पूरी कहानी
जींद :दोपहिया वाहन चलाता मिला स्कूली बच्चा तो स्कूल के खिलाफ होगी कार्रवाई
उपायुक्त ने किया विश्व रेडक्रॉस दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ
अफ्रीकी देशों में एक महीने की तैनाती के बाद भारतीय जहाज 'सुनयना' कोच्चि लौटा
जज के घर कैश: जस्टिस यशवंत वर्मा पर जांच रिपोर्ट सीजेआई ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भेजी, आगे क्या होगा