जोधपुर । भीषण गर्मी के बीच शहर के मुख्य कॉलोनियों में पानी नहीं आने से परेशान लोग विरोध प्रदर्शन कर रोष जता रहे हैं। गुरुवार को छह सेक्टर डीडीपी नगर वासियों ने पिछले कई दिन से पानी नहीं आने पर बासनी कृषि मंडी के पीछे स्थित पीएचईडी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया।
क्षेत्रवासी मानसिंह ने बताया कि डीडीपी नगर और कृष्णा नगर पास पास है, लेकिन कृष्णा नगर में पानी आ रहा है और डीडीपी नगर में पिछले कई दिन से पानी की किल्लत बनी हुई है। क्षेत्रवासी मानसिंह ने बताया कि पानी नहीं आने पर क्षेत्रवासियों को टैंकर से पानी डलवाना पड़ रहा है। गुरुवार को भी वाल्व मैन ने दस मिनट पानी खोला इस पर एक बुजुर्ग द्वारा वाल्व मैन से अनुरोध किया कि पीने का पानी भरने दो। इस पर वाल्व मैन झगड़े पर उतारू हो गया। विरोध प्रदर्शन के दौरान मान सिंह, रवि, राजू, तरूण, रेखा, लक्ष्मी, नंदिनी, पतासी, सुमन, तारा, नथ्या, दुर्गा व क्षेत्रीय पार्षद विजय मेवाडा उपस्थित थे। क्षेत्रवासियों ने बताया कि डीडीपी नगर में पानी की आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो क्षेत्रवासी कलेक्टर कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
You may also like
दिल्ली-NCR और उत्तर भारत के कई हिस्सों में आज बारिश और आंधी-तूफान की संभावना
प्रोजेक्ट चीता: बोट्सवाना से दो चरणों में 8 चीते लाएगा भारत, मई में आएंगे चार
Nothing Phone (3) Launch Window Confirmed: Coming as Early as July 2025
अंक ज्योतिष: इन अंक वाले लोगों को अपनी नौकरी में बड़ी सफलता मिलने की संभावना
शिवहर में प्रेमी की प्रेमिका से शादी, मामला चर्चा में