Next Story
Newszop

कार व बाइक की भिड़ंत में युवक की मौत, तीन घायल

Send Push
image

उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र के अमरपुर में इंदवार तिराहे के पास कार और बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी मां, चाची और एक बच्ची गम्भीर घायल हाे गए। घायलों को आनन फानन में ग्रामीणों ने अमरपुर स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। घटना के बाद आक्राेशित ग्रामीणाें ने सड़क पर यातायात जाम कर दी है। ग्राम अमरपुर निवासी युवक शिवम प्रजापति अपनी मां, चाची और एक छोटी बच्ची को बाइक पर बैठा कर अपने घर ग्राम अमरपुर जा रहा था। क्षेत्र के इंदवार तिराहे के पास सुबह साढ़े 9 बजे उसकी बाइक काे सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक शिवम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और उसकी मां, चाची और एक छोटी बच्ची गम्भीर रूप से घायल हाे गए। ग्रामीणों ने घायलों को आनन-फानन में ऑटो से अमरपुर स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केन्द्र के सामने बरही इंदवार मार्ग को जाम कर दिया। कार सतना जिले के रामनगर स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ किसी व्यक्ति की बताई जा रही है। इस मामले में अमरपुर चौकी प्रभारी एसएन प्रजापति ने बताया कि बाइक और कार का एक्सीडेंट हुआ है, जिसे बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है और तीन अन्य घायल हुए हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर यातायात जाम कर दिया है। लाेगाें काे समझाकर कार्रवाई की जा रही है।

Loving Newspoint? Download the app now