जोधपुर। शहर में शनिवार सुबह से हो रही मानसूनी बारिश के बाद सडक़ें लबालब है। कई स्थानों पर पुल पर पानी रपट के रूप में बह रहा है। शहर के शांतिनाथ नगर में रहने वाले एक कारोबारी का परिवार सुबह माणकलाव- दइजर रोड पर आए एक मंदिर में दर्शनार्थ जा रहा था। तब बारिश के पानी की रपट में उनकी कार बह गई। इस हादसे में दो लोगों एक महिला और पुरूष की मौत हो गई। दो लोगों की पानी में तलाश जारी है। वहीं एक महिला का पानी से बाहर निकाला गया है। मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। फिलहाल दो लोगों की पानी में तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार शहर के शांतिनाथ नगर पाल रोड पर रहने वाले हरिशंकर भंडारी जोकि प्लाईवुड के कारोबारी है। आज सुबह वे अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ कार में माणकलाव - दइजर स्थित राधा रानी मंदिर दर्शन को जा रहे थे। कार में पांच लोग सवार थे। वक्त घटना शहर में रिमझिम और मूसलाधार बारिश का दौर बना हुआ था। यह लोग जब कार लेकर आटिया नाला के पास से निकल रहे थे। वहां पानी का ओवरफ्लो के चलते रपट बनी हुई थी। तब रपट से कार निकालने की कोशिश में कार बीच पानी में जाकर पलटने के साथ बह गई। इस हादसे में खुद हरिशंकर भंडारी की मौत होने के साथ एक रिश्तेदार महिला उर्मिला पत्नी संपत की मौत हो गई। कार में सवार तीन अन्य में लोगों में एक रिश्तेदार महिला बच गई जिन्हें बाद में निकाल लिया गया। मगर दो लोग अब भी पानी में है जिनकी तलाश की जा रही है।
You may also like
झारखंड में 'चलता-फिरता' चार सितारा होटल, नट बोल्ट पर लोहे से बनी पांच मंजिला इमारत
रांची में 24 दिन बाद झाड़ी में मिला डीपीएस टीचर का शव, सेल्फी लेने के चक्कर में बह गए थे झरने की तेज धारा में
औरंगाबाद में इस अधिकारी की वापसी पर क्यों मचा बवाल? RJD और जन सुराज ने जताई आपत्ति, जानिए मामला
ओडिशा: यौन उत्पीड़न के आरोप में कार्रवाई न होने पर छात्रा ने की आत्महत्या की कोशिश, हालत गंभीर
मोबाइल पर अकेले में देखते हैं एडल्ट कंटेंट? आपकी ये आदत बन सकती है सबसे बड़ा खतरा!