जयपुर । नए पश्चिमी विक्षोभ ने राजस्थान के मौसम को अचानक बदल दिया है। इसका बड़ा असर शनिवार को देखने को मिला, जब 20 से ज्यादा जिलों में अचानक तेज हवा चलीं। आंधी के साथ बारिश हुई और कुछ जिलों में ओले भी गिरे, जिससे मौसम थोड़ा ठंडा हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार से इसका असर खत्म होने की उम्मीद है। इसके बाद 14 से 16 तक प्रदेश में हीटवेव को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार 14 अप्रैल से लू चलने लगेगी। इसका कहर 16 अप्रैल तक जारी रहने की संभावना है। इसके चलते प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में अधिकतम तापमान 45 से 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इसमें जैसलमेर क्षेत्र में 15 अप्रैल को अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री दर्ज होने की संभावना है, वहीं पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में 14 अप्रैल से लू का नया दौर शुरू होने की संभावना है। 15-16 अप्रैल को लू की तीव्रता और क्षेत्र में बढ़ोतरी की प्रबल संभावना है। 16 अप्रैल को जोधपुर, बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में लू और प्रचंड लू चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को प्रदेश में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हुई। सबसे ज्यादा 29.0 मिमी बारिश अलवर के बहादुरपुर में हुई। सबसे ज्यादा 42.5 डिग्री तापमान कोटा में रहा जो सामान्य से 3.7 डिग्री ज्यादा है। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हवा में नमी की औसत मात्रा 08 से 80 फीसदी के बीच रही।
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार रविवार यानी 13 अप्रैल से पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। इसके अलावा आज से अगले चार-पांच दिनों में तापमान में चार डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है।
You may also like
केटी पेरी समेत छह महिलाओं का ग्रुप अंतरिक्ष की यात्रा कर वापस लौटा
कुमुदिनी लाखिया: कथक को नई लय देने वाली मशहूर नृत्यांगना
शेखावत का वक्फ संशोधन पर बड़ा बयान! जोधपुर से दिया संकेत, बोले - 'देखते जाइए, यह तो अभी शुरुआत है'
कूरियर वाले फ्रॉड से बचकर रहना, जानें कैसे लगाते हैं चूना, कैसे बचें और कहां करें शिकायत
राहुल त्रिपाठी के केच को देख फैन्स को आई कपिल देव की याद, देखें वायरल हो रहा वीडियो