
उज्जैन : जिले में उफनती क्षिप्रा नदी में कार गिरने के बाद 46 घंटे से ज्यादा समय बीत चुका है. लापता पुलिसकर्मियों का पता लगाने के लिए बचाव एजेंसियां ताबड़तोड़ कोशिश कर रही हैं. टीआई और एसआई के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि अभी महिला कांस्टेबल का पता नहीं चल सका है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब कार बिना रेलिंग वाले पुल से गिरी, तब आरती पाल कार चला रही थीं. दरअसल, तीन पुलिसकर्मियों को ले जा रही कार शनिवार रात करीब 9 बजे एक पुल से नदी में गिर गई थी, तभी से लापता पुलिसकर्मियों की तलाश जारी है. पानी का तेज बहाव तलाशी अभियान को मुश्किल बना रहा है.
जियावाजी गंज शहर की पुलिस अधीक्षक पुष्पा प्रजापति ने बताया कि उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा (58) का शव रविवार सुबह और उप-निरीक्षक मदन लाल (57) शव सोमवार शाम बरामद कर लिया गया है. लाल का शव ब्रिज से 3 किलोमीटर दूर नदी में उतराता मिला, जबकि कांस्टेबल आरती पाल (30) का अभी तक पता नहीं चल पाया है. सीएसपी प्रजापति ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के 25, राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) के 25 और लगभग 10 स्थानीय गोताखोरों सहित 50 से ज़्यादा बचावकर्मी दोनों लापता कर्मियों की तलाश में जुटे हैं.
You may also like
डेटा चोरी से बचना है? तो इन साइबर सुरक्षा नियमों को न करें नजरअंदाज
नॉर्थईस्ट इंडिया में यात्रा और पर्यटन स्टार्टअप के लिए अवसर
पैसे कमाने के लिए लड़की बन गई 'ड्रीम गर्ल', अपनी आवाज में मैसेज भेज हर महीने कर रही करोड़ों की कमाई, जानें पूरा मामला
Microsoft यूज़र्स के लिए खतरे की घंटी! सरकार ने जारी किया साइबर अलर्ट, जानिए क्या करना है जरूरी
Pitru Paksha 2025 Deepak Ke Upay : पितृपक्ष में घर के इन स्थानों पर जलाकर देखें आटे का दीपक, पितर होंगे प्रसन्न और कंगाली होगी दूर