Next Story
Newszop

कार पर हाई कोर्ट और प्रेस का स्टीकर लगाकर गांजा तस्करी

Send Push
image

लखनऊ। मड़ियांव पुलिस ने 21 किलो गांजे के साथ प्रॉपर्टी डीलर को गिरफ्तार किया है। उसकी कार पर हाई कोर्ट और प्रेस लिखा है। इसी कारण वह पुलिस से बचकर शहर में गांजा आसानी से खपाता था। अब पुलिस आरोपी के नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है।

इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा का कहना है कि शुक्रवार को संदिग्ध गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी। मुखबिर से सूचना मिली कि मौर्या मार्केट के पास मस्जिद वाली गली में एक सफेद रंग की कार खड़ी है। उसमें बैठे व्यक्ति के पास नशीला पदार्थ है। पुलिस ने गाड़ी में बैठे में व्यक्ति को पकड़ा और पूछताछ में उसकी पहचान फैजुल्लागंज मड़ियांव निवासी पंकज वर्मा (42) के रूप में हुई। गाड़ी की तलाशी लेने पर 21 किलो 200 ग्राम गांजा मिला। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गैर जनपदों से चोरी छिपे गांजा लाकर लखनऊ में ऊंचे दाम में बेच देता है। पुलिस ने आरोपी के पास से रेनाल्ट कार UP 32 JW 7564 जब्त की है। कार पर यूनाइटेड टाइम्स न्यूज का बोर्ड और नम्बर प्लेट पर हाई कोर्ट लिखा है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। पुलिस से बचने के लिए गाड़ी के आगे प्रेस और हाई कोर्ट लिखवाया है। इस वजह से गाड़ी नहीं रोकी जाती।

Loving Newspoint? Download the app now