
पटना। बिहार में अब बारिश का दौर थमने लगा है। मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की मानें तो नवरात्रि में बारिश खलल नहीं डालेगी। आज मौसम विभाग ने 26 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।
बिहार में अब बारिश का दौर थमने वाला है। 22 सितंबर से नवरात्रि की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में माना जा रहा है कि नवरात्रि में बारिश खलल नहीं डालेगी। मौसम विभाग ने आज यानी रविवार को राज्य के 26 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है, हालांकि भारी बारिश की संभावना नहीं जताई गई है। विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक बिहार में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी, लेकिन मूसलाधार बारिश का खतरा नहीं है।
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, वर्तमान में मानसून टर्फ लाइन बिहार-झारखंड से पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ रही है, जबकि बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर एरिया सक्रिय है। दोनों परिस्थितियों के कारण राज्य में नमी बनी हुई है। जिससे छिटपुट बारिश हो रही है। वहीं पिछले कई दिनों से हुई भारी बारिश के कारण पटना, बक्सर, छपरा, रक्सौल और बांका सहित कई जिलों में जलजमाव और ठनका गिरने की घटनाएं दर्ज की गई थीं। शनिवार को छपरा में सबसे अधिक 36.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। पटना में भी कई इलाकों में पानी भर गया था।
हालांकि अब मौसम में बदलाव के संकेत हैं। विभाग ने अनुमान लगाया है कि रविवार को पटना और आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि उत्तर बिहार के जिलों में हल्की बारिश दर्ज की जाएगी। दिन में आंशिक बादल छाए रहेंगे और धूप भी निकलने की संभावना है।
पटना का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर अगले कुछ दिनों में 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। न्यूनतम तापमान करीब 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा। तापमान बढ़ने के कारण उमस की स्थिति भी बनी रहेगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि 25 सितंबर से एक बार फिर से मानसून सक्रिय होगा और राज्य में बारिश की गतिविधियां तेज हो सकती हैं। तब तक बिहार में हल्की बारिश और तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
You may also like
युद्धाभ्यास के बाद सैन्य चिकित्सा में भारत-अमेरिका आए साथ
GST 2.0 का असर, 14000 रुपए सस्ती हुई TVS Ronin बाइक, यहां पढ़ें डिटेल
वोट चोरी को लेकर चुनाव आयोग पर सूजन चक्रवर्ती का हमला
Ireland vs England 3rd T20 Pitch Report: आयरलैंड बनाम इंग्लैंड, यहां पढ़िए डबलिन के ग्राउंड की पिच रिपोर्ट
जनता के पैसे से भर रहा 'आप' का राहत कोष: सुनील जाखड़