हल्द्वानी/रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर की परीक्षाफल सुधार परीक्षा में 19,106 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा चार अगस्त से 11 अगस्त तक चलेगी। परीक्षार्धी हाईस्कूल में दो विषय और इंटरमीडिएट में एक विषय की परीक्षा दे सकते हैं।उत्तराखंड बोर्ड सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि परीक्षाफल सुधार परीक्षा के लिए दो मई से 21 मई तक आवेदन प्राप्त हुए। हाईस्कूल में 8400, इंटरमीडिएट में 10,706 कुल 19106 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा में सबसे अधिक 4658 छात्र हरिद्वार जिले से पंजीकृत हैं जबकि सबसे कम 316 छात्र चंपावत से पंजीकृत हुए हैं।हाईस्कूल में नौ विषय और इंटरमीडिएट में 27 विषयों में परीक्षा आयोजित हो रही है। परीक्षा के लिए 97 परीक्षा केंद्र बने हैं। हरिद्वार जिले के बहादराबाद और रुद्रपुर में छात्रसंख्या के आधार एवं भौगेलिक स्थिति के अनुसार 2-2 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
You may also like
क्या NRI भी पीपीएफ खाता खोल सकते हैं? जानें क्या कहते हैं नियम और क्या है प्रतिबंध
जयपुर ग्रेटर को मिलेगा मिनिस्टीरियल कैटेगरी में पुरस्कार
युवक की झटका तार की चपेट में आने से मौत, गांव में मचा कोहराम
पुलिस मुठभेड़ में लूट और हत्या का आरोपित गिरफ्तार
सांसद प्रदीप सिंह से मोबाइल पर रंगदारी मांगने वाला मोस्ट वांटेड विनोद राठौर गिरफ्तार