वाराणसी, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . वाराणसी के छावनी क्षेत्र में Monday की सुबह एक रेस्टोरेंट में रखे छह गैस सिलिंडरों में एक के बाद एक विस्फोट हुआ. जिसके कारण भीषण आग लग गई. आग से उठती हुई लपटों को देखकर वहां अफरातफरी मच गई. सूचना पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों की मदद से कर्मियों ने आग बुझानी आरंभ की. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
मौके पर पहुंचे कैंट थाना के निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि छावनी क्षेत्र के सदर बाजार में चिकन मटन के रेस्टोरेंट में रखे सिलेंडरों में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगी. सुबह छह बजे के करीब सिलेंडरों में विस्फोट के कारण तेज धमाके की आवाज हुई, जिससे लोग दहल उठे. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. मौके पर कोई जनहानि नहीं हुई है. आग से हुए नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
आनलाइन कार खरीदने में गवाएं पांच लाख, कम्पनी सहित चार पर मुकदमा दर्ज
पुतिन और नेतन्याहू ने की मध्य पूर्व के हालात पर चर्चा
बिहार चुनाव में झामुमो के प्रवेश से उसके राष्ट्रीय पार्टी बनने का मार्ग प्रशस्त होगा
लेबर रूम को ही बना डाला डिस्को! पति-पत्नी ने बच्चे के जन्म से पहले किया ऐसा धमाकेदार डांस कि वीडियो ने इंटरनेट पर मचा दी हलचल
जींस 200 रुपये में, टॉप 100 रुपये का! दिल्ली के ये 4 बाजार नहीं, लड़कियों` के लिए 'जन्नत' हैं.