पटना, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजधानी पटना के वेली रोड स्थित पारस अस्पताल में बीते 17 जुलाई को कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा हत्याकांड मामले के चार आरोपितों को बिहार एसटीएएफ सोमवार को कोलकाता से लेकर पटना पहुंच गई है।
बिहार पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार शूटर्स में तौसीफ बादशाह के अलावा इसमें तीन अन्य आरोपित शामिल हैं । इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड निशु खान उर्फ भाईजान को पुलिस ने पटना स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया है। तौसीफ बादशाह के अलावा चार अन्य शूटर्स को कोलकाता से गिरफ्तार करने के बाद बिहार पुलिस की टीम ने उन्हें वहां की कोर्ट में पेश किया और उसके बाद सभी को सड़क मार्ग से लेकर ही पटना के लिए रवाना हो हुई थी।
आज बिहार पुलिस की टीम सभी आरोपितों को लेकर पटना पहुंची। फिलहाल उन्हें पुलिस लाइन में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया है। पुलिस उनसे पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश करेगी।
उल्लेखनीय है कि बिहार की राजधानी पटना के बड़े प्राइवेट अस्पताल में 17 जुलाई की सुबह पांच बदमाशों ने रूम नंबर 209 में भर्ती कुख्यात चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड के बाद हड़कंप मच गया था। सीसीटीवी फुटेज में पांच बदमाश चंदन मिश्रा पर गोलियां बरसाते दिखे थे। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पांचों शूटर्स की पहचान हुई और पुलिस ने चार शूटर्स को कोलकाता से धर दबोचा। जबकि हत्याकांड के मास्टरमाइंड निशु खानउर्फ भाई जान को को पुलिस ने पटना से गिरफ्तार किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी
You may also like
ये हैं भारत के 7 आश्रम जहां ठहर सकते हैं मुफ्त में, नहीं लगता एक भी पैसा, खाना-पीना सब कुछ फ्री, यहां खूबसूरती भी है और दिल का सुकून भी`
साहब..! मेरा भाई मुझसे जबरदस्ती करता है ये काम! मां कहती है चुपचाप कराती रहो, युवती ने दर्ज कराया मामला, इलाके में मचा हड़कंप`
एक युवक पुलिस की नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गया पुलिस अफसर ने उससे पूछा कि अगर सेब का दाम 150 रुपये किलो हैं तो 100 ग्राम सेब कितने के आएंगे`
रात को सोने से पहले भूलकर भी न पिएं पानी अगर आप भी हैं इन 5 में से किसी एक बीमारी से पीड़ित, वरना हो सकता है गंभीर नुकसान`
हजारों में सिर्फ एक इंसान के प्राइवेट पार्ट पर होता है तिल, जानिए क्या कहता है ज्योतिष और इसका असर`