अगली ख़बर
Newszop

बेहोशी का स्प्रे छिड़ककर चोरों ने उड़ाए ढाई लाख नकद और जेवर, परिजन नींद में रहे बेखबर

Send Push

मीरजापुर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मड़िहान थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में गुरुवार की रात चोरों ने फिल्मी अंदाज में वारदात को अंजाम दिया. बेहोशी का स्प्रे छिड़ककर घरवालों को अचेत कर दिया और आलमारी-बक्से का ताला तोड़कर ढाई लाख रुपये नकद समेत सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया.

भवानीपुर गांव निवासी जोगेंद्र पटेल का परिवार रात को भोजन कर अपने-अपने कमरे में सो गया था. देर रात चोरों ने मुख्य दरवाजे का चैनल काटकर भीतर प्रवेश किया और जिस कमरे में नकदी व गहने रखे थे, उसका ताला तोड़ दिया. सुबह करीब तीन बजे जब रिंकू पटेल की मां शौच के लिए उठीं, तो देखा कि कमरे का दरवाजा बाहर से बंद है. शोर मचाने पर परिवार और पड़ोसी पहुंचे तो कमरों के ताले टूटे मिले.

परिजन ने बताया कि चोरों ने घर में बेहोशी का स्प्रे किया था, जिससे सभी गहरी नींद में सो गए और किसी को कुछ पता नहीं चला. सूचना पर पहुंची पीआरबी पुलिस ने पास के खेत से खाली अटैची व बक्सा बरामद किया, जिसमें रखा सोना-चांदी और नकदी गायब थी. थानाध्यक्ष बालमुकुंद मिश्र ने बताया कि चोरी की सूचना पर मामला दर्ज कर लिया गया है. अज्ञात चोरों की तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है.

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें