बाजार में छाएगा उल्लास,व्यापारियों से लेकर रोजनदार ग्राहकों का कर रहे इंतजार
उज्जैन, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . इस सप्ताह मंगलवार को भोम पूष्य नक्षत्र है. यह प्रात: 11.10 बजे से प्रांरभ होकर बुधवार दोपहर 12.30 बजे तक रहेगा. मंगलवार को सिद्धि योग ओर बुधवार को साध्य योग बनेगा. नक्षत्रों के राजा पूष्य नक्षत्र में इन दो दिनों तक खरीददारी और नए कार्यों की शुरूआत अत्यंत शुभ मानी जाएगी. शहर के दुकानदारों ने अपने स्तर पर सारी तैयारियां कर ली है,अब इंतजार है ग्राहकों का.
दरअसल, इस संबंध में महाकाल की नगरी उज्जैन में ज्योतिषाचार्य पं.हरिहर पण्ड्या का कहना है कि इस नक्षत्र का स्वामी शनि ओर देवता बृहस्पति तथा राशि कर्क है. कुल 27 नक्षत्रों में यह नक्षत्र आठवे स्थान पर आता है. पुष्य से तात्पर्य पोषण करनेवाला, अत: ऐसे नक्षत्र का गोचर पर्व काल से पहले स्थायी समृद्धि और सफलता का कारक बनता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कार्तिक मास में कृष्ण पक्ष में आनेवाला पुष्य नक्षत्र अनुकूल फलदायीवाला माना जाता है. मंगलवार को पूष्य नक्षत्र का संयोग भोम पूष्य नक्षत्र के शुभ योग का निर्माण करता है.
उनका कहना है कि शनि और बृहस्पति दोनों ग्रह धन,समृद्धि तथा ज्ञान का प्रतीक माने जाते हैं. ज्योतिष शास्त्र में प्रत्येक नक्षत्र का अपना महत्व रहता है. इनका तात्कालिक समय में आनेवाले ग्रहों पर भी प्रभाव रहता है. पुष्य नक्षत्र पर अधिकांशत: शनि और बृहस्पति का प्रभाव माना जाता है. बृहस्पति से संबंधित चीजें जैसे- सोना, बहीखाता,मंडी में सौदे, पशुधन खरीदी,रत्न आदि की खरीदी तथा निवेश को शुभ माना जाता है.
ज्योतिषाचार्य पं.हरिहर पण्ड्या का कहना है, यह मान्यता है कि पुष्य नक्षत्र में व्यक्ति को कोई न कोई संबंधित वस्तु जरूर खरीदना चाहिए. शनि से संबंधित वस्तुओं में इलेक्ट्रिेक और इलेक्ट्रानिक्स आयटम, वाहन, फैक्ट्री,नए प्रतिष्ठान का शुभारंभ, वस्त्र,बर्तन और निवेश आदि को शुभ माना जाता है. शुभ नक्षत्रों में खरीदी समृद्धि के बढ़ावा देती है. खरीदी के मुहूर्त भोम पूष्य नक्षत्र में मंगलवार प्रात: 11.54 से रात्रि तक शुभ मुहूर्त रहेगा,जिसमें शुभ काम और खरीदी की जा सकती है. इसी दौरान अभिजीत मुहूर्त प्रात: 11.44 से दोपहर 12.30 बजे तक, अमृत काल सायं 6.09 से 7.37 बजे तक रहेगा. दोपहर 2.59 से अपरांह 4.25 बजे तक राहुकाल रहेगा,इस समय में शुभ काम और खरीदी से बचना चाहिए.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
मतदाता सूचियों में अनियमितताओं के ठोस सबूत, निष्पक्षता जरूरी : आनंद दुबे
क्या सचिन तेंदुलकर के पास है वो स्मॉलकैप स्टॉक जिसने एक साल में दिया 13,000% से ज्यादा रिटर्न? कंपनी ने दिया जवाब
जयपुर : डॉक्टरों ने मानसिक रोगी के पेट से निकाले नट-बोल्ट, घड़ी, कीलें और रुद्राक्ष
सहारा समूह ने अपनी 88 संपत्तियां अडाणी समूह को बेचने की अनुमति मांगी
जज भी सामान्य मानवीय गुणों के साथ नश्वर प्राणी है, अधीनस्थ जज के खिलाफ प्रतिकूल टिप्पणी से बचें : हाईकोर्ट