उत्तर 24 परगना, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .
उत्तर 24 परगना जिले के खड़दह थाने की पुलिस ने विश्वसनीय सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक के बाद एक तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस कार्रवाई में एक 7 मिमी पिस्तौल, एक मैगज़ीन और 5 राउंड जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, खड़दह थाने की टीम ने पहले छापा मारकर शमीम हुसैन उर्फ़ गिल को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान उसके बयान के आधार पर पुलिस ने दूसरे आरोपित जीत सिकदर उर्फ़ बबिन को भी गिरफ्तार किया.
इसके बाद, जीत सिकदर के बयान पर कार्रवाई करते हुए खड़दह थाने की टीम ने हालीशहर थाना इलाके में छापेमारी की और वहां से तीसरे आरोपित सुवेंदु मित्रा उर्फ़ दीपु (31) को गिरफ्तार किया. उसके पास से पुलिस ने 7 मिमी पिस्तौल, एक मैगज़ीन और पांच कारतूस बरामद किए.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ जारी है और यह जांच की जा रही है कि हथियारों का इस्तेमाल किन गतिविधियों में किया जाना था. मामले में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में रोहित और विराट में भी होगी जंग, एक-दूसरे को पछाड़ने के लिए लगाए जोर
भारत के इस पड़ोसी देश में गाय भैंस नहीं बल्कि` लोग घरों में पालते हैं खूंखार मगरमच्छ, इसका मांस बेच करते हैं मोटी कमाई
झारखंड : जुगसलाई फायरिंग कांड का खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, देशी पिस्टल बरामद
अटल आवासीय विद्यालय में 'निराश्रित' की जगह अब विद्यार्थी कहलाएंगे 'राज्याश्रित'
अब 2 साल नहीं, सिर्फ 18 महीने ही ब्रिटेन में जॉब कर पाएंगे स्टूडेंट्स, वर्क वीजा की अवधि घटी