पूर्वी चंपारण,08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, रक्सौल नगर द्वारा शरद पूर्णिमा उत्सव का आयोजन रामजानकी मंदिर परिसर में किया गया. इस अवसर पर सैकड़ों स्वयंसेवक एकत्र हुए. कार्यक्रम की शुरुआत शाखा के नियमित कालांश से हुई. स्वयंसेवकों ने पहले आसन और व्यायाम किया. इसके बाद विभिन्न खेलों में भाग लेकर शाखा की गतिविधियों को संपन्न किया. तत्पश्चात सभा का आयोजन हुआ. इसमें उत्तर Bihar प्रांत के सह प्रांत संघचालक प्रोफेसर राजकिशोर सिंह ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया.
उन्होंने कहा कि संघ वर्ष भर में छह प्रमुख उत्सव मनाता है. इनमें शरद पूर्णिमा का विशेष महत्व है. इस दिन का स्वयंसेवक पूरे वर्ष इंतजार करते हैं. उन्होंने कहा कि संघ ने शून्य से शताब्दी वर्ष तक का सफर तय करने में कई पड़ाव देखे हैं. कुछ बाल और तरुण स्वयंसेवकों से शुरू हुआ यह कार्य आज वटवृक्ष के रूप में खड़ा है. वर्तमान में संघ की 80 हजार से अधिक शाखाएँ 40 से अधिक देशों में संचालित हो रही हैं. यह सब स्वयंसेवकों के तप और त्याग का परिणाम है. उन्होंने कहा कि जिस दिन देश में रामराज्य की स्थापना होगी, उसी दिन संघ का लक्ष्य पूरा होगा.
संघ का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज में जनजागरण लाना है. उन्होंने बताया कि शताब्दी वर्ष में सात विशेष कार्यक्रम होंगे. इसके तहत प्रत्येक हिंदू घर तक संपर्क अभियान चलाया जाएगा. संघ का प्रयास है कि भारत पुनः विश्वगुरु बने. उन्होंने शरद पूर्णिमा का वैज्ञानिक और धार्मिक महत्व भी बताया.
कार्यक्रम में नगर कार्यवाह भरत चौरसिया, जिला कार्यवाह दुर्गेश कुमार, विकास कुमार, सुबोध कुमार, चैतन्य कुमार, अमरेंद्र पांडेय, नीतीश कुमार, मनोज कुमार, सचिन कुमार, हेमंत कुमार, धीरज, प्रशांत, सूरज, रजनीश प्रियदर्शी, चंद्रकांत तिवारी, कन्हैया सर्राफ सहित अनेक स्वयंसेवक मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान पूरे परिसर में उत्साह और अनुशासन का वातावरण रहा.
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
साइबर अपराधियों ने एपीके फाइल से मोबाइल हैक कर खाते से निकाली 2.70 लाख की रकम
जबलपुरः वीयू-वीआईपीएम वार्षिक अधिवेशन एवं राष्ट्रीय सम्मेलन-2025 का भव्य शुभारंभ
भारत-रुस के संयुक्त सैन्य अभ्यास इंद्र की भव्य शुरुआत, आतंकवाद-रोधी अभियानों पर रहेगा मुख्य फोकस
(अपडेट) मप्र में कप सिरफ से पीड़ित दो और बच्चों ने दम तोड़ा, मृतकों की संख्या 21 हुई
Sidra Nawaz की बिजली जैसी स्टंपिंग ने चौंकाया सबको, Kim Garth को किया पलभर में पवेलियन रवाना; देखिए VIDEO