फिरोजाबाद, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . थाना रसूलपुर मिशन शक्ति पुलिस टीम ने sunday देर रात नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले अभियुक्त को मुठभेड में गिरफ्तार किया है. पैर में गोली लगने से घायल अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है.
अपर Superintendent of Police नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि 12 अक्टूबर को थाना रसूलपुर पर एक मुकदमा दर्ज हुआ. जिसमें अभियुक्त संतोष पुत्र लालसिंह निवासी ओमनगर कालौनी थाना लाइनपार पर नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास का आरोप था. यह मुकदमा पीड़िता के पिता ने दर्ज कराया था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 2 टीमों का गठन किया गए.
उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी रसूलपुर प्रदीप कुमार sunday देर रात मिशन शक्ति टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे. सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त फतेहाबाद रोड पर जंगलों में छुपे-छुपाये घूम रहा है. सूचना पर पुलिस टीमों ने दबिश दी तो एक संदिग्ध व्यक्ति ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम की गयी जवाबी कार्यवाही में संदिग्ध व्यक्ति के पैर में गोली लगने से घायल हो गया. घायल व्यक्ति की पहचान वांछित अभियुक्त संतोष के रुप में हुई है. जिसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर,01 खोखा कारतूस व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है.
एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
यूपी में पांच बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ भागकर शादी की तस्वीर साझा की
हनुमान चालीसा के बीच अचानक से आ गया बंदर, आते ही किया ऐसा काम देखकर आंखें फटी रह जाएंगी
दिल्ली में इस साल अभी तक 199 दिन हवा रही साफ : सिरसा
दिल्ली में 'जनरल गश्त' अभियान : आधी रात से तड़के तक सड़कों पर रही पुलिस की जबर्दस्त मौजूदगी
Satellite Toll System In India: रूस, अमेरिका और यूरोप... किसी पर नहीं भरोसा! टल गया सैटेलाइट टोल सिस्टम शुरू करने का प्लान