जौनपुर , 10अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . शुक्रवार को करवाचौथ का पर्व पारंपरिक उत्साह और रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया. पति-पत्नी के अटूट प्रेम और विश्वास के प्रतीक इस पर्व पर महिलाओं ने दिनभर निर्जला व्रत रखा. उन्होंने अपने पति की दीर्घायु के लिए भगवान शिव, माता पार्वती और गणेश जी की पूजा-अर्चना की.शाम होते ही सोलह श्रृंगार से सजी सुहागिनें चांद के दीदार का इंतजार करती दिखीं. आसमान में चांद की पहली झलक दिखते ही महिलाओं ने छलनी से चांद और अपने पति का दर्शन किया. इसके उपरांत, उन्होंने पति के हाथों जल ग्रहण कर अपना व्रत तोड़ा और घर के बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया.व्रत संपन्न होने के बाद सोशल मीडिया पर करवाचौथ की धूम रही. इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप पर सुहागिनों ने पति-पत्नी की जोड़ी वाली तस्वीरें, रील्स और प्रेमभरे संदेश साझा किए.जिन महिलाओं के पति घर से दूर थे, उन्होंने वीडियो कॉल के माध्यम से चांद और पति दोनों का एक साथ दीदार कर अपना व्रत पूरा किया.यह पर्व न केवल पारंपरिक आस्था और प्रेम का प्रतीक बना, बल्कि डिजिटल युग में रिश्तों के विश्वास और जुड़ाव की नई मिसाल भी पेश की.इसी क्रम में जिला जेल में भी बहनों ने अपने पति की लंबी आयु की कामना किया.
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
BNSS नोटिस पर भड़के ओवैसी, बोले - 'मैं ही अकेला मर्द हूं...दूसरी पार्टियों को क्यों नहीं भेजा'
जब गरीब बुढ़िया की मौत के बाद पढ़ी` गई वसीयत तो गांववालो ने पकड़ लिया माथा नहीं हो रहा कानों पर यकीन- 'आखिर ये कैसे हो गया?'
Hanuman Beniwal ने अब किसानों को लेकर सीएम भजनलाल से कर डाली है ये मांग, इसे बताया निंदनीय
Royal Enfield Hunter 350 और Triumph Speed 400 में कौन सी बाइक है सस्ती? मिनटों में दूर करें कन्फ्यूजन
तीन दिवसीय मप्र ट्रैवल मार्ट का शुभारंभ आज, केंद्रीय मंत्री शेखावत होंगे शामिल