जौनपुर,25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . सुजानगंज थाना क्षेत्र के फत्तूपुर गांव में शुक्रवार सुबह झाड़ी में एक व्यक्ति का शव मिला. मृतक की पहचान सुल्तानपुर के हरिपुर, करौंदी कला निवासी बसंतू पाल (52) के रूप में हुई. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Saturday सुबह मृतक की पत्नी मालती देवी ने दो लोगों के खिलाफ तहरीर दी. इसके बाद पुलिस टीम ने जौनपुर के परसथ (बेलवा बाजार) निवासी त्रिवेणी पाठक और वाराणसी के कजाकपुर धोबीघाट निवासी सत्तन को गिरफ्तार किया. उनके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद हुआ है.इस मामले में Saturday को जानकारी देते हुए अपर Superintendent of Police ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक बसंतू पाल झाड़फूंक का काम करता था. गिरफ्तार आरोपियों में से एक, सत्तन की पत्नी को लगभग 10 वर्षों से बच्चा नहीं हो रहा था. इसके लिए सत्तन ने अपनी पत्नी का झाड़फूंक बसंतू पाल से करवाया था.आरोपियों ने झाड़फूंक के नाम पर बसंतू पाल को काफी पैसे दिए थे, लेकिन उन्हें कोई लाभ नहीं हुआ. इसके बाद आरोपियों ने अपने दिए गए पैसे वापस मांगे. इसी विवाद के चलते आरोपियों ने बसंतू पाल की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी और शव को निर्जन स्थान पर झाड़ी में फेंक दिया था.पुलिस ने इस मामले का अनावरण करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है.
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like

उम्र मत देखो, आजकल चलता है… 38 साल की लेडी टीचर` के जाल में कैसे फंसा 11वीं का छात्र, ये डर्टी स्टोरी पढ़कर खड़े हो जायेंगे रोंगटे

आज का मीन राशिफल, 27 अक्टूबर 2025 : दिनभर भागदौड़ का माहौल रहेगा, अंत में कोई बड़ा ऑर्डर मिलेगा

अजयराज सिंह हत्याकांड: उदयपुर-कोटा फोरलेन पर गैंगवार के दो मुख्य सूत्रधार गिरफ्तार, अब तक 19 आरोपी पकड़े

AI मॉडल्स भी रोबोट मूवी के 'चिट्टी' जैसे, इनमें जिंदा रहने की चाहत, नहीं चाहते अपनी मौत

आज का कुंभ राशिफल, 27 अक्टूबर 2025 : कार्यक्षेत्र में गतिविधियां तेज रहेंगी, ग्राहकी में सुधार से धन लाभ होगा





