राजगढ़, 26 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के राजगढ़ जिले में मैं हूं अभिमन्यु अभियान के तहत करनवास थाना पुलिस टीम व नगर रक्षा समिति ने शुक्रवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भीलवाड़िया के छात्र-छात्राओं को रुढ़िवादिता, अश्लीलता, असंवेदनशीलता, भ्रूण हत्या, अशिक्षा, लिंग भेद, नशा और दहेज के बारे में समझाइश दी साथ ही नशा मुक्त करना, दहेज को उपहार कहना जैसी सीखें दी. कार्यक्रम में पुलिस टीम ने छात्र-छात्राओं को आगामी दिनों में इस प्रकार के चक्रव्यूह को मिलकर तोड़ने की सलाह दी.
इस दौरान टीम ने समाज को अच्छा व बेहतर बनाने के प्रसास करने के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं रखी, जिनमें बालक-बालिकाएं दौड़ व प्रश्नोत्तरी शामिल रही. बच्चों को नशा मुक्त सहित अन्य कुरुतियों से दूरी बनाए रखने की शपथ दिलाई गई. प्रतियोगिताओं में विजेता रहे छात्र-छात्राओं को मिठाई व चाॅकलेट देकर सम्मानित किया गया. थानाप्रभारी कर्मवीर सिंह के नेतृत्व में किए गए कार्यक्रम में एएसआई राकेश विलरवान, प्रआर.माया निगम, आर.मनोज, संजीव, विद्या यादव, कल्पना प्रजापति सहित विद्यालय स्टाफ व छात्र-छात्राएं मौजूद रही.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
कंप्यूटर और मोबाइल के चलते बढ़ रही सर्वाइकल पेन की समस्या, आसान योग से पाएं राहत
यूक्रेन के मुद्दे पर सख्त दिखे लावरोव, बोले-रूस पर हर हमले का दिया जाएगा मुंहतोड़ जवाब
कौन बनेगा T20 Asia Cup के इतिहास का नंबर-1 गेंदबाज़? IND vs PAK Final में इन दो खिलाड़ियों के पास है इतिहास रचने का मौका
चालाकी में सभी के बाप होते हैं इन तारीखों में जन्मे लोग, गिरगिट की तरह बदलते हैं रंग
वो बीमारी जो इंसान में ख़त्म कर देती है डर की भावना