Next Story
Newszop

कार की टक्कर से ई रिक्शा सवार दो लाेगाें की मौत, पांच घायल

Send Push

बलरामपुर, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । पचपेड़वा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एनएच 730 पर शंकरपुर गांव के पास अर्टिगा कार ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी। इस हादसे में ई रिक्शा सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

थानाध्यक्ष सत्येंद्र बहादुर ने बताया कि बलरामपुर-सिद्धार्थ नगर मुख्य सड़क मार्ग आज सुबह शंकरपुर कला गांव के पास एक अनियंत्रित अर्टिगा कार ने ई-रिक्शा को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में ई-रिक्शा सवार मुस्ताक उर्फ बब्बू (40) निवासी शंकरपुर कला, पचपेड़वा और हुसैन (75) निवासी ठुढ़वालिया, पचपेड़वा की मौत हो गई। वहीं चालक इब्राहिम (35) निवासी जियाभरी, सिद्धार्थनगर, राज बहादुर (60) निवासी धनौरा बुजुर्ग बढ़नी, झूलन (50) निवासी बसंतपुर महादेव सिद्धार्थनगर, मृतक मुस्ताक की पत्नी साफिया (35) और खैरुन्निसा (50) निवासी संग्रामपुर, पचपेड़वा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़वा ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद खैरुन्निसा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने अर्टिगा कार से बियर और मदिरा बरामद की है।

कार सवार जा रहे थे नेपाल

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ई-रिक्शा सवारियां लेकर बढ़नी की ओर जा रहा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने जोरदार टक्कर मार दी। अर्टिगा कार में सवार सभी लोग नेपाल के निवासी बताए जा रहे हैं। कार में सवार ओमप्रकाश और सुमन राना ने बताया कि वे हिमाचल प्रदेश से नेपाल लौट रहे थे। हादसे में कार सवार सभी लोग बच गए।————–

(Udaipur Kiran) / प्रभाकर कसौधन

Loving Newspoint? Download the app now