– कार्यशाला में फ्यूचर-स्किल्स, गुणवत्ता मानक और व्यावसायिक शिक्षा के इंटीग्रेशन पर रहेगा फोकस
भोपाल, 28 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद (NCVET), केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय और राज्य सरकार के तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के सहयोग से Monday, 29 सितंबर को संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल्स पार्क (SSRSGSP), भोपाल में सेंट्रल जोन के लिए कैपेसिटी-बिल्डिंग और जागरूकता कार्यशाला का आयोजन होगा. कार्यशाला में NCVET, केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, Madhya Pradesh सरकार और सेंट्रल जोन के राज्यों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. कार्यशाला के माध्यम से अकादमिक ज्ञान और व्यावसायिक ज्ञान को एक साथ जोड़कर प्रतिभागियों को लाभ देने संभावनाओं पर चर्चा की जायेगी.
जनसम्पर्क अधिकारी बबीता मिश्र ने sunday को जानकारी देते हुए बताया कि कार्यशाला में Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Rajasthan और Uttar Pradesh के प्रतिनिधि व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण (VET) पारिस्थितिकी तंत्र को सशक्त बनाने के लिए NCVET की पहलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के प्रयासों पर विचार-विमर्श करेंगे. कार्यशाला में NCVET की राज्य स्तरीय कौशल विकास की योजनाओं, गुणवत्ता और मानक पर केंद्रित नियामक भूमिकाओं, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के साथ व्यावसायिक शिक्षा के इंटीग्रेशन, पुरस्कार देने वाले निकायों और मूल्यांकन एजेंसियों का ऑनबोर्डिंग एवं संचालन, कौशल विकास पहलों का समन्वय और स्कूलों एवं उच्च शिक्षा संस्थानों में व्यावसायिक शिक्षा को मुख्यधारा में शामिल करने पर भी प्रकाश डाला जायेगा.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
कैब कंपनियों की बेलगाम मनमानी! राजस्थान में धड़ल्ले से चल रहीं अवैध बाइक टैक्सियां, हादसा हुआ तो नहीं मिलेगा क्लेम
Sharadiya Navratri: नवमी तिथि का ये रहेगा समय, इस शुभ मुहूर्त पर करें कन्या पूजन
बुखार में ये गलतियाँ पड़ सकती हैं भारी, आयुर्वेद से जानें सही सावधानियाँ
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में 2,250 प्रदर्शकों और 5 लाख से अधिक आगंतुकों की रही रिकॉर्ड भागीदारी, 11,200 करोड़ की हुई व्यावसायिक पूछताछ
भीषण हादसा, पूरी बिल्डिंग ढहीः 65 बच्चों की मलबे में दबने से मौत