– विधायक चुनार ने किया दीप प्रज्ज्वलन, कलाकारों की प्रस्तुतियों ने बांधा समां
मीरजापुर, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) . विन्ध्याचल नवरात्र मेला अंतर्गत आयोजित विन्ध्य महोत्सव के सातवें दिन Monday को सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ चुनार विधायक अनुराग सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, अपर आयुक्त प्रशासन डॉ. विश्राम, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अजय कुमार सिंह भी मौजूद रहे.
कार्यक्रम में संस्कृति विभाग से जुड़े कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं. लोकगायिका किरण चौरसिया ने देवी गीत और भजनों से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया. वहीं लोकगायक सुनील कुमार यादव, रामलखन, अर्पणा, कुन्दन, सूरज कुमार और शांति निषाद ने लोकगायन की प्रस्तुतियां दीं.
इसके अलावा माता प्रसाद माता भीख इंटर कॉलेज की छात्राओं ने रामायण पर आधारित नृत्य नाटिका और देवी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर खूब सराहना बटोरी.
मंच पर प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को विधायक अनुराग सिंह, जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. मंच संचालन संजय श्रीवास्तव ने किया.
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अजय कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर संजीव यादव सहित अन्य अधिकारी और भारी संख्या में श्रोता मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
राजस्थान में डिजिटल क्रांति! सीमावर्ती 56 गांवों में पहली बार शुरू हुई इंटरनेट सेवा, बॉर्डर पर तैनात जवानों को बड़ी राहत
Shardiya Navratri 2025 Day 9 Puja : नवरात्रि के अंतिम दिन करें मां सिद्धिदात्री की पूजा, जानें विधि, मंत्र, भोग विधान और आरती
दिल्ली में बंदर के हमले से घबराए अफसर 7वीं मंजिल से गिरे, अस्पताल में भर्ती
मिशन शक्ति 5.0 अभियान: वृहद स्वास्थ्य शिविर में 112622 महिलाओं के ब्रेस्ट कैंसर की जांच
ऑपरेशन सिंदूर प्रमाण है, जब तीनों सेनाएं साथ आती हैं तो ताकत कितनी बढ़ जाती है : राजनाथ सिंह