गांधीनगर, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . आज प्रथम वाइब्रेंट Gujarat रीजनल कॉन्फ्रेंस का उत्तर Gujarat, मेहसाणा में शुभारंभ हुआ. जिसमें राज्य के Chief Minister भूपेंद्र पटेल के साथ इसरो के अध्यक्ष डॉ. वी. नारायणन ने वन टु वन बैठक आयोजित कर इसरो तथा अहमदाबाद स्थित अंतरिक्ष अनुसंधान केन्द्र की विभिन्न उपलब्धियों की चर्चा की.
राज्य सूचना विभाग ने अपने बयान में बताया कि डॉ. नारायणन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा तथा निरंतर मार्गदर्शन से इसरो ने पिछले 11 वर्षों में 90 से अधिक उपग्रहों की सफलता प्राप्त की है. इतना ही नहीं, भारत अंतरिक्ष अनुसंधान क्षेत्र में विकसित राष्ट्र की पंक्ति में खड़ा है.
Chief Minister ने इसरो की इस उपलब्धि के लिए डॉ. नारायणन को अभिनंदन दिया. उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा स्पेस सेक्टर में प्राइवेट प्लेयर्स को भी अवसर दिए जाने की प्रशंसा की.
Gujarat में इसरो को आवश्यक भूमि के प्रस्ताव के विषय में भी Chief Minister ने राज्य सरकार का पॉजिटिव अप्रोच दर्शाया.
इस अवसर पर मुख्य सचिव पंकज जोशी, Chief Minister के अपर मुख्य सचिव एम. के. दास, उद्योग विभाग की प्रधान सचिव ममता वर्मा, Chief Minister की अपर प्रधान सचिव अवंतिका सिंह, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की सचिव पी. भारती भी उपस्थित रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad
You may also like
HBD Amitabh Bachchan : अमिताभ बच्चन या धर्मेंद्र, ज्यादा अमीर कौन? देखिए जय-वीरू की संपत्ति के आंकड़े
अगर आपने ITR लेट भरी है तो क्या मिलेगा रिफंड पर ब्याज? आयकर विभाग के नियमों से समझिए पूरा हिसाब-किताब
IPS पूरण कुमार की मौत को लेकर मचा सियासी तूफ़ान! AAP नेता संजय सिंह ने मोदी-BJP पर लगाए गंभीर आरोप, देखे वीडियो
IND vs WI: एक ही जगह दो छक्के मारे, तीसरा भी उधर ही उड़ाने की कोशिश, फंस गए नीतीश कुमार रेड्डी
दिवाली पर आग से सुरक्षा के लिए नगरपरिषद ने अग्रिशमन दस्ते को आधुनिक साधनों से लैस किया