देहरादून, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttarakhand के चमोली जिला स्थित विश्व धरोहर प्रसिद्ध फूलों की घाटी को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. अब अगले साल 1 जून को फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए खोली जाएगी.
इस वर्ष 1 जून से 31 अक्तूबर तक कुल 15,924 पर्यटकों ने फूलों की घाटी की सैर की, जिसमें 416 विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं. इस दौरान नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन को 33 लाख रुपये की आमदानी भी हुई है.
समुद्रतल से 3658 मीटर की ऊंचाई पर स्थित फूलों की घाटी में करीब 500 से अधिक प्रजातियों के फूल पाए जाते हैं. फूलों की घाटी प्रतिवर्ष 1 जून को पर्यटकों के लिए खोली जाती है और 31 अक्तूबर को बंद की जाती है. इस साल यहां 15924 पर्यटकों ने सैर की. रेंजर चेतना कांडपाल ने बताया कि बीते साल की तुलना में इस बार कम पर्यटक फूलों की घाटी पहुंचे हैं.
——
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
You may also like

दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिकों पर क्यों लग रहा ताला? AAP ने उठाया सवाल तो बीजेपी ने कहा- ये बड़ा घोटाला

महिला वर्ल्ड कप फ़ाइनल: दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वुल्फ़ार्ट ने लगाया शतक, लेकिन छह विकेट गिरे

भिखारीˈ बना देते हैं पुरुषों द्वारा किए गए ये काम, घर में नहीं टिकता रुपया-पैसा, पूरी फैमिली ढोती है कर्ज का बोझ!!﹒

एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी बनेंगी अगली 'नागिन, 2016 का याद किया वो पल

अंतर्राष्ट्रीय टी20 में रहमानुल्लाह गुरबाज के 2,000 रन पूरे, अफगानिस्तान के तीसरे बल्लेबाज बने





