रांची, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दक्षिणी दक्षिणी पश्चिमी मानसून पूरे पिछले 24 घंटे के दौरान Jharkhand से विदा हो गया. इसके साथ ही गुलाबी ठंड राज्य में दाखिल हुई.
राजभर के लोगों को ठंड की गुनगुनी धूप भाने लगी है और सुबह में धूप में बैठना अच्छा लगने लगा है. हालांकि दोपहर में धूप में तल्ख़ी महसूस की जा रही है, लेकिन शाम होते हैं ठंड का एहसास होने लगा है.
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष पूरे Jharkhand में सामान्य से लगभग दोगुनी बारिश हुई है. इस वजह से इस वर्ष कड़ाके की ठंड पढ़ने की आशंका है.
संभवतः दीपावली और महापर्व छठ के बाद राज्य के सभी जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है.
वहीं मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से राज्य के कई जिलों में आंशिक बादल छाए रहेंगे. दिन में मौसम शुष्क रहेगा जबकि बादल छाने से अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है.
पुनः 20 अक्टूबर से मौसम साफ हो जाएगा. इससे तापमान में 1 से 2 डिग्री की कमी दर्ज की जाएगी.
यह जानकारी मौसम विभाग ने मंगलवार को दी.
पिछले 24 घंटे के दौरान Jharkhand में सबसे अधिक तापमान जमशेदपुर में 33.8 और सबसे कम तापमान लातेहार में 16.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
मंगलवार को रांची में अधिकतम तापमान 29.8, डिग्री, जमशेदपुर में 33.8, डालटेनगंज में 32 डिग्री, बोकारो में 32.5 डिग्री और चाईबासा में अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
सेफ्टी में लोहालाट निकली Hyundai Tucson — क्रैश टेस्ट में पूरे 5 स्टार, 3 साल पहले मिली थी 0-स्टार रेटिंग
13 साल के छात्र ने ChatGPT से पूछा ऐसा खतरनाक सवाल, तुरंत स्कूल पहुंच गई पुलिस किया गिरफ्तार
Liver Care Guide: कैसे करें लिवर की सुरक्षा और जमा फैट को कम? जानें विशेषज्ञों के आसान टिप्स और डाइट सुझाव
IRCTC Thailand Holiday Packages : अब सस्ते में पूरा होगा थाईलैंड घूमने का सपना, एक क्लिक में जाने टूर पैकेज की कीमत, सुविधाएं और बुकिंग प्रोसेस
साबुन से मुंह धोते ही चमक उठा चेहरे का काला रंग, यूजर्स ने किया जमकर मजाक, वीडियो वायरल