भोपाल, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh में केन्द्र सरकार के गवर्मेंट ई-मार्केट (जेम) का दायरा लगातार बढ़ रहा है. राज्य के 86 हजार से ज्यादा विक्रेताओं ने इस प्लेटफॉर्म पर अपनी प्रोफाइल पूरी कर ली है. Madhya Pradesh के सूक्ष्म और लघु उद्यमों को राज्य के खरीदारों से 5,523 करोड़ रुपये, अन्य राज्यों के खरीदारों से 2,030 करोड़ रुपये और केंद्रीय खरीदारों से 20,298 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं. यह मजबूत भागीदारी, राष्ट्रीय सार्वजनिक खरीद प्रणाली में राज्य के बढ़ते एकीकरण को दर्शाती है और स्थानीय उद्यमों को व्यापक सरकारी बाजार तक पहुंच प्रदान करने में जेम की भूमिका को उजागर करती है.
यह जानकारी गुरुवार को गवर्मेंट ई-मार्केटप्लेस-जेम और Madhya Pradesh सरकार द्वारा भोपाल में जेम प्लेटफॉर्म को बढ़ावा देने के उपायों पर चर्चा के दौरान दी गई. गवर्मेंट ई-मार्केटप्लेस (जेम) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मिहिर कुमार ने Madhya Pradesh के मुख्य सचिव अनुराग जैन से भोपाल में मुलाकात की और राज्य में जेम प्लेटफॉर्म को अपनाने की भावी रणनीतियों पर चर्चा की.
बैठक में केंद्रीय और राज्य मंत्रालयों, विभागों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्वायत्त निकायों, स्थानीय संस्थानों और पंचायती राज संस्थाओं सहित सभी सरकारी खरीदारों के लिए एकीकृत पारदर्शी और कुशल ऑनलाइन खरीद प्रणाली प्रदान करने के जेम के मुख्य उद्देश्य के बारे में जानकारी दी गई. दोनों पक्षों ने राज्य के भीतर सार्वजनिक खरीद में पारदर्शिता, समावेशिता और जवाबदेही को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए अधिक मजबूत और सुव्यवस्थित खरीद ढांचा विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया.
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इसे अपनाने में तेजी लाने की अपनी राष्ट्रीय रणनीति के तहत जेम ने उच्च संचयी सकल व्यापारिक मूल्य वाले राज्यों के साथ सीईओ-स्तरीय बातचीत सहित कई केंद्रित कार्यक्रम शुरू किए हैं.
केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भी मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर राज्यों के खरीद नियमों को सामान्य वित्तीय नियमों और जेम के नियमों व शर्तों के अनुरूप बनाने के लिए प्रोत्साहित किया है. गृह मंत्रालय को भी पत्र लिखकर यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि केंद्र शासित प्रदेशों में खरीद जेम के माध्यम से ही हो.
Madhya Pradesh में जेम के संचयी सकल व्यापारिक मूल्य के नई उपलब्धि हासिल करने के साथ, मध्यप्रदेश में यह भागीदारी राज्य के खरीद व्यवस्था को मजबूत करने और सभी विक्रेताओं के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने की दिशा में एक और कदम है. जेम निष्पक्षता, डिजिटल अखंडता और समावेशिता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. इससे प्रत्येक विक्रेता, विशेष रूप से छोटे और उभरते उद्यम, भारत के पारदर्शी, प्रौद्योगिकी-संचालित सार्वजनिक खरीद ढांचे में सार्थक रूप से भाग ले सकेंगे.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
 - सेना अधिकारी पर बड़ी कार्रवाई: साथी कर्नल की पत्नी से अवैध संबंध बनाने पर सेवा से बर्खास्त, कोर्ट मार्शल ने सुनाया फैसला
 - 99%ˈ लोग नहीं जानते कि गुड़ को अंग्रेजी में क्या कहते हैं﹒
 - गाल पर डिंपल बनाने का 'जुगाड़' हुआ वायरल, देखकर यकीन करना मुश्किल
 - मोंथा तूफान का असर, बिहार में अगले 24 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट
 - जेमिमा और हरमनप्रीत की पार्टनरशिप कैसे सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया पर पड़ी भारी




