नाहन, 03 सितंबर (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला के अंतर्गत आने वाले उपमंडल संगड़ाह की खड़चियॉ से सियूं ,कॉडुवा ,कुन्टी वाला को जोड़ने वाली लिक रोड मूसला धार बारिश के चलते भूस्खलन हो गया, जिससे सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सड़क पर मलबा और गीली मिट्टी जमा होने के कारण आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इसी दौरान नागेन्द्र सिंह कमल की एक ऑल्टो 800 कार (HP 79 0818) इस क्षतिग्रस्त सड़क पर फंस गई। स्थिति बेहद संवेदनशील थी, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने साहस और एकता का परिचय देते हुए मलबे और कीचड़ से जूझते हुए कार को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया।
स्थानीय विजय कुमार ने बताया कि यह गाड़ी क्षतिग्रस्त सम्पर्क मार्ग में फस गयी थी जिसपर ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से सड़क को ठीक करके उसे सुरक्षित निकाल दिया। कार चालक मनेंद्र ने बतायाकि कच्ची व गीली मिटटी होने के कारण कार निकालना बहुत कठिन कार्य था मगर क्षेत्र के युवाओं ने आगे बढ़कर उनकी मदद की और कार को बाहर निकाला।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
You may also like
केंद्र सरकार कड़ी मेहनत से कर रही काम, देश में तैयार हो रहा इकोसिस्टम : क्वालकॉम इंडिया
भारत में 9 ब्रिटिश विश्वविद्यालयों को कैंपस स्थापित करने की मिली मंजूरी: रणधीर जायसवाल
नित्या मेनन ने फिल्म 'कोलंबी' और निर्देशक टी.के. राजीव कुमार की जमकर की तारीफ
'वह इसके हकदार हैं' ये कहते हुए नेतन्याहू ने ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार जीतते हुए दिखाया!
ओडिशा: बीजद की राज्यव्यापी पदयात्रा गोपबंधु दास की जन्मभूमि से शुरू, नेताओं ने बताया 'जनसेवा का संकल्प'