सोनीपत, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . खेल
विश्वविद्यालय, राई की बी.पी.ई.एस. प्रथम वर्ष की छात्रा खुशी ने Indian खेल प्राधिकरण
की अंडर–21 महिला हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व
करते हुए नीदरलैंड्स दौरे में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. टीम ने 3 से 14 अक्तूबर तक हुए
दौरे में चार में से तीन मैचों में नीदरलैंड्स टीम को पराजित किया. यह टीम की अब तक
की ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जा रही है.
खेल
विश्वविद्यालय के कुलपति अशोक कुमार का खिलाड़ी खुशी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि
उनके निरंतर प्रोत्साहन और सहयोग से ही यह उपलब्धि संभव हुई. यह खुशी का पहला यूरोपीय
दौरा था, जहां उसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अनुभव प्राप्त किया. कुलपति
अशोक कुमार ने खुशी की सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय और प्रदेश
दोनों के लिए गौरव का विषय है.
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की छात्राएं विश्व स्तर
पर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रही हैं. हॉकी कोच ज्योति ने भी खुशी को शुभकामनाएँ दीं
और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. खेल विश्वविद्यालय, राई का पूरा शिक्षण और प्रशिक्षण
स्टाफ खुशी की इस सफलता पर गर्व महसूस कर रहा है और उम्मीद जता रहा है कि वह आने वाले
वर्षों में देश का नाम और ऊँचा करेगी.
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
नगर पंचायतों के चौमुखी विकास पर जिलाधिकारी का दिया जोर
कटनीः अवैध खनन का विरोध करने पर दलित युवक के साथ मारपीट, मुंह पर पेशाब किया
एशिया की विकास दर बढ़ने का अनुमान, लेकिन अमेरिका-चीन तनाव बना 'सबसे बड़ा खतरा': आईएमएफ
राष्ट्रपति मुर्मू ने संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों में योगदान देने वाले देशों के लिए मजबूत आवाज उठाने का किया आह्वान
लालू यादव के हाथों सिंबल मिलने पर खेसारी लाल खुश, छपरा से करेंगे नामांकन