रांची, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . आप पार्टी की ओर से रांची के पुराना विधानसभा स्थित विधायक क्लब हॉल में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित की गई.
प्रशिक्षण शिविर में कहा गया कि Jharkhand की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों में यहां के युवा, महिलाएं, जल जंगल और जमीन Jharkhand में आदिवासी और मूलवासियों में तनाव है. इस परिस्थिति में Jharkhand के युवा पलायन जैसे अंधकारमय स्थिति और विस्थापन जैसी विडंबना से गुजर रहे हैं. इससे निजात दिलाने की मंशा Jharkhand की बड़ी राजनितिक पार्टियों और क्षेत्रीय पार्टियों में दिखाई नहीं दे रही है.
मौके पर पार्टी के नेताओं ने कहा कि Jharkhand की राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टियों की अक्षमता के चलते यहां के लोगों का भविष्य गहरी खाई में जाते हुए प्रतीत हो रहा है.
इस अवसर पर उपर्युक्त राज्य की समस्याओं को लेकर पार्टी ने मंथन किया.
प्रशिक्षण शिविर में आने वाली पीढ़ी को Jharkhand की समस्याओं से अवगत कराने के लिए कई सुझाव और उपायों की जानकारी पार्टी के पदाधिकारियों को दी गई.
साथ ही Jharkhand की सीधी साधी जनता तक Jharkhand की मूल समस्याओं के समाधान को पहुंचाने का प्रण आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी ने लिया.
दो दिवसीय कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के Jharkhand प्रदेश प्रभारी शिवचरण गोयल, Jharkhand के सह प्रभारी सुशील सिंह, पार्टी के प्रदेश कम्युनिकेशन प्रभारी प्रीतम मिश्रा, सह प्रभारी भास्कर सुमन सहित अन्य पार्टी के पदाधिकारी और दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
दुर्गापुर गैंगरेप कांड पर भाजपा का आरोप – 'ममता ने रात साढ़े बारह बजे तक पीड़िता के बाहर रहने के बारे में झूठ बोला'
दिल्ली: बुजुर्गों को निशाना बनाने वाले 'लिफाफा गिरोह' के तीन सदस्य गिरफ्तार
एअर इंडिया की नई उड़ान डील: अब दिल्ली से लंदन रोज़ चार फ्लाइट, मिलेगा फ्री Wi-Fi और प्रीमियम लाउंज!
बड़ा मायने है पर्यटन में मध्य प्रदेश का वैश्विक रूप से हृदय जीत लेना !
शहबाज शरीफ 58 सैनिकों की मौत से बौखलाए, पाकिस्तान ने तालिबान के शासन को 'अवैध' करार दिया, 4 साल बाद पलटा फैसला