अनूपपुर, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के अनूपपुर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत डोला नगर में Monday को 11 वर्षीय बालक का शव उसके घर के सामने स्थित कुएं में मिला है. बालक sunday को दोपहर से लापता था, जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी थी.
परिजनों और स्थानीय लोगों के अनुसार, बालक 19 अक्टूबर की दोपहर से लापता था. घबराए परिजनों ने तलाश की, लेकिन देर शाम तक कोई जानकारी नहीं मिलने पर शिकायत रामनगर थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने देर रात गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी.
रामनगर थाना प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया कि 11 वर्षीय प्रत्यूष सिंह गोंड 19 अक्टूबर को अचानक घर से लापता हो गया था. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की. Monday की सुबह तलाशी के दौरान कुएं में शव दिखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. शव को पोस्टमार्टम उपरांत पीरिजनों को सौप कर मामले की विवेचना में जुट गई है. पुलिस के अनुसार प्रत्यूष कल अपने छोटे भाई के साथ खेलने निकला था. उसका शव घर से लगभग 50 मीटर दूर स्थित उन्हीं के खेत में बने कुएं में मिला है. छोटे भाई ने बताया था कि भाई खेल रहा था, लेकिन वह स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहा था.
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like
खुद अपने MMS वायरल कर फेमस हुई ये इन्फ्लुएंसर्स अंगूठा छाप` होने के बावजूद आज कमा रहीं हैं करोड़ों
15 वर्षीय लड़की ने बिना शारीरिक संबंध के दिया बच्चे को जन्म
खटिया पर सोने के इतने चौंकाने वाले फायदे कि हमारे पूर्वज` भी छोड़ नहीं पाए थे ये आदत जानिए इसके बड़े फायदे
शोध में चौंकाने वाला खुलासा: 'संबंध बनाते समय ये 3 गलती करने वाले बहुत जल्दी हो जाते हैं नपुंसकता का शिकार सच्चाई जान होश उड़ जायेंगे'
सुंदर और सुशील होती है R नाम वाली लड़कियां इनके गुण` जानकर झटपट कर लेंगे शादी