रांची, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), Jharkhand के आरसीएम सभागार में बुधवार को वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की अपर सचिव एवं एनएचएम की अभियान निदेशक आराधना पटनायक ने की.
बैठक में Jharkhand में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, कालाजार और फाइलेरिया जैसी बीमारियों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई. पटनायक ने कहा कि इन रोगों की रोकथाम के लिए समन्वित प्रयास जरूरी हैं. उन्होंने समय पर सर्वेक्षण, जन-जागरूकता, स्वच्छता, सामुदायिक भागीदारी एवं निगरानी को आवश्यक बताया.
उन्होंने निर्देश दिया कि सभी स्वास्थ्यकर्मियों, सहिया और सुपरवाइजरों के लिए नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएं, ताकि वे रोग पहचान और नियंत्रण की नवीनतम तकनीकों में दक्ष हो सकें.
साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों की ट्रेनिंग दिसंबर तक पूर्ण करने और सिकल सेल एनीमिया कार्ड वितरण को प्रखंड स्तर तक बढ़ाने की बात कही. उन्होंने 31 दिसंबर तक सभी कमजोर आबादी की टीबी स्क्रीनिंग सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया.
बैठक में एनसीवीबीडीसी की निदेशक डॉ तनु जैन ने बताया कि Jharkhand ने 2023 में कालाजार उन्मूलन का लक्ष्य प्राप्त किया है. उन्होंने कहा कि घरों में कीटनाशक छिड़काव और मरीजों की समय पर जांच से यह नियंत्रण बना रहेगा. डॉ छवि पंत जोशी ने फाइलेरिया नियंत्रण की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि एमडीए राउंड में सभी लाभुकों को दवा दी जानी चाहिए.
एनएचएम Jharkhand के अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा ने कहा कि जल-जमाव प्रबंधन और स्वच्छता उपायों से मलेरिया एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सकता है. बैठक में राज्य और जिला स्तर के अधिकारी, डब्लूएचओ और सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
Sports News- अफगानिस्तान के 40 साल के खिलाड़ी ने किया कमाल, ODI क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
भारत के इन रहस्यमयी शहरों में आज भी होता है` तंत्र-मंत्र और काला जादू जानिए कौन-कौन सी जगहें हैं सबसे खतरनाक
Diwali Special- अगर धन प्राप्ति के दरवाजे खोलना चाहते हैं, तो धनतेरस पर खरीदें ये चीजें
Diwali 2025: दिवाली पर पुराने दीये जलाना शुभ है या अशुभ? जानिए नियम
सीएम योगी के बिहार दौरे से एनडीए की मुसीबत शुरू हो जाएगी: पप्पू यादव