जयपुर, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की जालोर इकाई ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए Police Station बागोड़ा में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक (ASI) कल्याण सिंह को ₹50,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई एसीबी मुख्यालय जयपुर के निर्देश पर की गई.
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि ब्यूरो को शिकायत मिली थी कि आरोपी कल्याण सिंह परिवादी के रिश्तेदार से जुड़े एक प्रकरण में दो व्यक्तियों का चालान नहीं करने और मामले में मदद करने के एवज में ₹65,000 की रिश्वत मांग रहा था. आरोपी पहले ही ₹35,000 ले चुका था और शेष राशि के लिए परिवादी को परेशान कर रहा था.
शिकायत के सत्यापन के बाद, जोधपुर रेंज के डीआईजी भुवन भूषण यादव के सुपरविजन में और एसीबी जालोर के एएसपी मांगीलाल राठौड़ के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान आरोपी ASI कल्याण सिंह को परिवादी से ₹50,000 की रिश्वत राशि प्राप्त करते हुए स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.
एसीबी टीम ने मौके से पूरी राशि बरामद कर ली है.
You may also like
ट्रंप ने कहा-इजराइल और हमास ने मानी बात, गाजा में शांति को तैयार, दोनों ने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए
आज हमेशा के मुकाबले ट्रेन में कम भीड़` थी। सुरेखा ने खाली जगह पर अपना ऑफिस बैग रखा और खुद बाजू में बैठ गई। पूरे डिब्बे में कुछ मर्दों के अलावा सिर्फ सुरेखा थी। रात का समय था सब उनींदे से सीट पर टेक लगाये शायद बतिया रहे थे या ऊँघ रहे थे। अचानक डिब्बे में 3-4 तृतीय पंथी तालिया बजाते हुए पहुँचे और मर्दों से 5-10 रूपये वसूलने लगे। कुछ ने चुपचाप दे दिए कुछ उनींदे से बड़बड़ाने
घोर कलयुग: 80 करोड़ की संपत्ति के मालिक` की वृद्धाश्रम में हुई मौत देखने तक नहीं आए बेटा बेटी लोगों ने चंदा लेकर किया अंतिम संस्कार
गांव का नाम शारीरिक संबंध पर रखा ग्रामीण` हुए परेशान.. किसी को बताओं को शर्म से हो जाते हैं लाल
आज का राशिफल: 9 अक्टूबर 2025 में ग्रहों का प्रभाव