औरैया, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । लद्दाख के 19 महार सेक्टर में ड्यूटी पर तैनात उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के जमौली गांव निवासी सैनिक मोहित कुमार बर्फ की वादियाें में दबकर बलिदान हो गया। रविवार की शाम हुई इस हादसे की जानकारी साेमवार दाेपहर काे साथी सैन्य कर्मियाें ने परिजनों को दी, जिसके बाद से परिवारीजन गमगीन है।
दिबियापुर थाना क्षेत्र के जमौली निवासी मोहित कुमार (25) पुत्र सुभाष चंद्र वर्ष 2019 में भारतीय सेना में भर्ती हुए था। इन दिनाें वह लद्दाख के 19 महार सेक्टर में तैनात थे। बीती शाम उसकी ड्यूटी के दौरान अचानक बर्फ की ढांग ऊपर आ गिरी और वह दब गए। वहां तैनात अन्य जवानों ने किसी तरह से उन्हें बाहर निकाला तथा आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान औरैया के लाल मोहित की सांसें थम गई। उनके बलिदान होने की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया।
बलिदान जवान के गमगीन पिता ने बताया कि आर्मी अधिकारियाें की ओर से बताया गया है कि बेटे का पार्थिव शरीर मंगलवार दोपहर तक गांव पहुंचेगा। उन्हाेंने बताया कि माेहित दो बेटाें में छोटा था। इस समाचार के बाद से परिवारजनाें के साथ गांव वालाें का उनके घर पर पहुंच रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
संविदाकर्मियों को लेकर Gehlot ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, अब बोल दी है ये बात
भारत वैश्विक स्तर पर दूसरा सबसे बड़ा रिन्यूएबल ग्रोथ मार्केट बनने को तैयार : आईईए
अमृतसर: श्री हरमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथी ने ननकाना साहिब से जुड़े सरकार के फैसले को सराहा
पीरियड्स में ब्लड क्लॉट्स से बढ़ रहा दर्द? इन आसान टिप्स से पाएं राहत
कफ़ सिरप लेते समय किन बातों का ध्यान रखना है ज़रूरी