भोपाल, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ. मोहन यादव sunday को मानस भवन भोपाल में सुबह 10 बजे समरसता सम्मेलन में शामिल होंगे. महर्षि वाल्मीकि जयंती प्रकटोत्सव के पावन अवसर पर अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा समरसता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. सम्मेलन में राज्यसभा सांसद एवं क्षेत्र वाल्मीकि धाम उज्जैन के पीठाधीश्वर बालयोगी उमेशनाथ महाराज विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे.
जनसम्पर्क अधिकारी जूही श्रीवास्तव ने Saturday को जानकारी देते हुए बताया कि अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस समरसता सम्मेलन का उद्देश्य सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना और महर्षि वाल्मीकि के आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने के लिये समाज में एकता और समन्वय को प्रोत्साहित किया जाना है.
उन्होंने बताया कि सम्मेलन में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर, सांसद आलोक शर्मा, विधायकगण रामेश्वर शर्मा, विष्णु खत्री, भगवानदास सबनानी एवं भोपाल की मेयर मालती राय और भोपाल नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी उपस्थित रहेंगे.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
IND vs WI: केएल राहुल ने गिराई बेल्स, मैदान से बाहर जाने लगे खिलाड़ी, फिर अंपायर ने सभी को वापस बुला लिया
कुलदीप यादव ने तोड़ी वेस्टइंडीज की कमर, 68 साल से चले आ रहे वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की
शराब नहीं, ये 5 ज़हर चुपचाप कर रहे` हैं. लिवर को बर्बाद – नंबर 3 तो हर घर में है!!
पहली पारी में सिर्फ 248 रन पर ऑलआउट हुई वेस्टइंडीज, भारत ने दिया फॉलोऑन
महिला को सालों से आती थी डकारें डॉक्टर` के पास गई तो उसके भी पैरों तले खिसक गई जमीन