कुल्लू, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । मनाली पुलिस को नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वोल्वो बस स्टैंड के पास एक कार से 258.750 ग्राम हेरोइन (चिट्टा), एक पिस्टल, दो जिंदा रौंद और एक मैगजीन बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
घटना बुधवार देर रात की है जब पुलिस ने वोल्वो बस स्टैंड में आई-20 कार (नंबर PB 18 U 8718) को रोका। गाड़ी में सवार चार लोग पुलिस को देखकर घबरा गए, जिसके चलते पुलिस ने शक के आधार पर वाहन की तलाशी ली। तलाशी के दौरान भारी मात्रा में हेरोइन और हथियार बरामद हुए।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संजय कुमार (40 वर्ष) निवासी गांव व डाकघर सिद्धपुर, तहसील धर्मपुर, जिला मंडी, हिमाचल प्रदेश, हरमोहित दीप सिंह (22 वर्ष) निवासी गांव जहादपुर, डाकघर जतोसरजा, तहसील बटाला, जिला गुरदासपुर, पंजाब, कृष्णा सिंह उर्फ मनीष (29 वर्ष) निवासी गांव खगोल, डाकघर दानापुर, जिला पटना, बिहार, वर्तमान में हजारा, जालंधर, पंजाब में रह रहा था और मंदीप सिंह (30 वर्ष) निवासी गांव जहादपुर, डाकघर जतोसरजा, तहसील बटाला, जिला गुरदासपुर पंजाब के ताैर पर हुई है।
डीएसपी कुल्लू क्षमादत्त शर्मा ने जानकारी दी कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना मनाली में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 25, 29 और आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और यह भी जांच की जा रही है कि नशे की यह खेप कहां से लाई गई थी और कहां पहुंचाई जानी थी।
(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह
You may also like
Karwa Chauth 2025: जाने करवा चौथ पर आज आपके शहर में कितने बजे निकलेगा चांद
Baba Vanga: क्या 2026 में हो जाएगा दुनिया का अंत? बेहद चौकानें वाली है बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी
अयोध्या विस्फोट: CM योगी ने जताया दुख, घायलों को हर संभव मदद देने के दिए निर्देश
Health Tips- खाली पेट दूध और केला सेवन से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ, जानिए इनके बारे में
Teeth Care Tips- शरीर में इस विटामिन की कमी से होने लगते हैं दांत खराब, जानिए कौनसा हैं वो विटामिन