दुमका, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिला के मसलिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी आपराधिक घटना को होने से पहले ही नाकाम कर दिया. गुरुवार देर रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सिदपहाड़ी मोड़ के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी ( जेएच04 डब्ल्यू-7543) में चार से पांच की संख्या में अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में हैं.
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजेश रंजन ने वरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. एसपी के निर्देशानुसार पर डीएसपी इक्कुड डुंगडुग के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया. निर्देशानुसार गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए सिदपहाड़ी मोड़ के समीप छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने चार अपराधियों को मौके से धर दबोचने में सफल रही. हालांकि एक अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा.
तलाशी के दौरान गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, चार मोबाइल फोन और सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद हुई. पूछताछ में अपराधियों ने खुलासा किया कि वे सड़क पर गुजरने वाले मालवाहक वाहनों से हथियार के बल पर पैसे की उगाही करने की योजना बना रहे थे. पुलिस ने समय पर कार्रवाई कर इस आपराधिक साजिश को विफल कर दिया. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान जामा थाना क्षेत्र के पंचकटिया गांव निवासी चंद्रशेखर मुर्मू, मसलिया थाना क्षेत्र के सिदपहाड़ी गांव निवासी राहुल मंडल, बलराम मंडल और कठलिया गांव निवासी हरिनारायण मंडल के रूप में हुई.
थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि अपराध की योजना बना रहे चार अपराधियों को पुलिस देशी कट्टा और कारतूस सहित धर दबोचने में सफल रही. पुलिस एक अन्य फरार आरोपित को जल्द गिरफ्तार करने में सफल होगी. उन्होंने बताया कि अपराधियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like

मुंबई, नोएडा, लखनऊ… 9 शहरों में बनेंगे स्टारलिंक के अर्थ स्टेशन, सैटेलाइट इंटरनेट पर आई काम की जानकारी

बांग्लादेश: सैन्य अधिकारियों पर केस दर्ज होने से भड़कीं शेख हसीना, बिना शर्त रिहा करने की मांग

हरियाणा में कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! DA-DR में 3% की बढ़ोतरी

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत पर TTP आतंकियों का कब्जा! घुसने से भी डर रही जिहादी मुनीर की पंजाबी सेना, डूरंड लाइन खत्म?

Vastu Signs : 7 वास्तु चिन्ह जो आपके घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर करेंगे




