दुमका, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दो नवाचारों को राष्ट्रीय स्तर पर मिली पहचान काे लेकर नीति आयोग ने यूज़ केस चैलेंज अवार्ड से डीसी अभिजित सिन्हा सम्मानित किया गया. दुमका जिला प्रशासन के दो अभिनव पहल-दीदी की दुकान और 24 गुणा 7 ऑनलाइन शिक्षा समर्थन को राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है.
नीति आयोग, भारत सरकार की ओर से आयोजित यूज़ केस चैलेंज में इन दोनों पहलों को उत्कृष्ट नवाचार के रूप में चयनित किया गया.
एलबीएसएनएए, मसूरी में आयोजित कार्यक्रम में दुमका के डीसी अभिजीत सिन्हा को नीति आयोग की ओर से यूज़ केस चैलेंज अवार्ड दिया गया. दीदी की दुकान पहल के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को स्वरोज़गार से जोड़ा गया है, जिससे न केवल आर्थिक सशक्तिकरण हुआ है बल्कि आत्मनिर्भरता की दिशा में भी उन्हें प्रेरित किया गया है.
वहीं, 24 गुणा 7 ऑनलाइन शिक्षा समर्थन पहल ने दुमका जिले के छात्रों को डिजिटल माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. यह उपलब्धि दुमका जिले के लिए गर्व का विषय है और यह प्रमाण है कि नवाचार और समर्पण के बल पर प्रशासनिक तंत्र जनहित में नई मिसाल कायम कर सकता है.
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like
Smoking से खराब होते Lungs को नेचुरली डिटॉक्स` कर देगी ये ड्रिंक, आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया 3 दिन में साफ हो जाएगा फेफड़ों में जमा धुआं और बलगम
अमेरिका में शटडाउन का 10वां दिन, चार हजार से ज्यादा संघीय कर्मचारियों को छंटनी का नोटिस
SBI Vacancy 2025: एसबीआई में निकली ऑफिसर की नई वैकेंसी, कोई एग्जाम नहीं, 90000 तक मिलेगी बेसिक सैलरी
नदी के पानी पर चलती दिखी महिला तो` पूजने लगे सारे लोग सच्चाई जान लोगों ने पकड़ लिया सिर
चीन से नाराज़ ट्रंप ने लिया यह बड़ा फ़ैसला, अगले महीने से होगा लागू