जबलपुर, 30 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के जबलपुर जिले के सिहोरा नगर में मंगलवार रात करीब 10 बजे तेज रफ्तार बस बेकाबू होकर सड़क किनारे बने दुर्गा पंडाल में जा घुसी. इसस पंडाल में भगदड़ मच गई. लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे. सूचना मिलते ही सिहोरा पुलिस मौके पर पहुंची. हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. सभी को सिहोरा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है. 6 को गंभीर हालत में जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कटनी से जबलपुर जा रही बस क्रमांक एमपी-49 पी-0251 मंगलवार रात करीब 10 बजे सिहोरा में गौरी तिराहे के पास नियंत्रण हो गई और सीधे पंडाल में जाकर घुस गई. घटना की जानकारी लगते ही सिहोरा विधायक संतोष बरकड़े घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज में भर्ती घायलों के इलाज की व्यवस्था के लिए डीन को निर्देश दिए गए हैं.
हादसे में घायल हुए लोगों 10 लोगों के नाम सामने आए हैं. इनमें रोली सोनी, ममता कोल, खुशबू वंशकार, वंदना बर्मन, संध्या चौधरी, शिखा चौधरी, कैलाश चौधरी, मनीष दहिया, कोदू लाल बर्मन, सोहनलाल शामिल है. बाकी घायलों के नाम अभी पता नहीं चल सके हैं.
घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर-एसपी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही एसडीएम गोरखपुर अनुराग सिंह को मेडिकल कॉलेज में मौजूद रहकर घायलों के इलाज की निगरानी करने का भी निर्देश दिया है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
अक्टूबर 2025 में बैंक छुट्टियों की बौछार: 21 दिन बंद रहेंगे बैंक, बनाएं पहले से प्लान!
'मुझे नोबेल नहीं मिला तो अमेरिका का अपमान', ट्रंप ने फिर किया भारत-पाक जंग का जिक्र
महानवमी पर शुभकामनाओं के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शेयर किया स्वरचित देवी आराधना का गीत
दुर्गा पूजा को लेकर एसएसपी ने देर रात किया पंडालों का निरीक्षण
Post Office FD स्कीम: ₹1 लाख पर मिलेगा ₹44,995 का ब्याज, जानें कैसे बनेगा पैसा!