मुरादाबाद, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बुधवार को बताया कि आज मंडल रेल चिकित्सालय मुरादाबाद में रक्तदान शिविर का आयोजन आईएमए ब्लड बैंक मुरादाबाद के सहयोग से सम्पन्न हुआ. 35 व्यक्तियों ने रक्तदान कर मानव सेवा के इस पावन कार्य में भागीदारी निभाई.
भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक संग्रह मौर्य एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. इन्द्रजीत कौर के मार्गदर्शन में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन मंडल रेल चिकित्सालय (सिविल), मुरादाबाद में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया गया.
सीएमएस डॉ. इन्द्रजीत कौर ने बताया कि रक्त जीवन रक्षक अमूल्य संपत्ति है, जो आपातकालीन परिस्थितियों, शल्य चिकित्सा, दुर्घटनाओं, थैलेसीमिया, एनीमिया एवं कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के उपचार हेतु अति आवश्यक है. रक्तदान से न केवल जीवन की रक्षा की जा सकती है बल्कि यह मानव सेवा की सर्वोच्च भावना का प्रतीक भी है. शिविर में आईएमए ब्लड बैंक, मुरादाबाद की ओर से प्रत्येक दाता को रक्तदान प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया. इस अवसर पर आईएमए मुरादाबाद के अध्यक्ष डॉ सीपी सिंह, सचिव डॉ गिरिजेश केन, डा सुषमा राठी आदि मौजूद रहे.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
पीकेएल-12: पुनेरी पलटन ने दूसरी बार टाई ब्रेकर में बेंगलुरु बुल्स को हराया, अंकतालिका में नंबर-1 पर पहुंची
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोटो एडिट करके वायरल करने के आरोप में केस दर्ज
किराएदार के साथ मकान मालिक नहीं कर` सकते जबरदस्ती, सरकार ने किराएदारों को दिया विशेष अधिकार, देखें
IIT कानपुर ने स्टार्टअप्स में बनाया नया रिकॉर्ड, देश का सबसे बड़ा संस्थान बना
अक्षय कुमार का आर्मी में जाने का सपना अधूरा क्यों रह गया?