हाथरस, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . गुरुवार देर शाम मथुरा रोड पर अरौठा गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक पर सवार दो युवक सुरेंद्र सिंह, संजय सिंह और एक महिला मीरा देवी गंभीर रूप से घायल हो गए.
तीनों घायलों को सादाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उनकी नाजुक हालत को देखते हुए आगरा रेफर कर दिया गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार मथुरा की ओर से तेज गति से आ रही थी और अरौठा गांव के मोड़ पर सामने से आ रही बाइक से टकरा गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. घायलों के परिजनों को भी दुर्घटना की सूचना दे दी गई है. थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया कि बिसावर चौकी पुलिस को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया था. उन्होंने यह भी बताया कि कार चालक की पहचान की जा रही है और घायलों का उपचार जारी है. तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
You may also like

मप्रः दो दिवसीय राज्य स्तरीय कला उत्सव आज से भोपाल में

मप्रः केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार आज जबलपुर में रोजगार मेले में शामिल होंगे

क्या जारी होगा 75% अग्निवीरों की स्थाई नियुक्ति का प्रस्ताव ? अटकलों के बीच सेना ने किया 'दूध का दूध-पानी का पानी'

आंध्र प्रदेश के कुरनूल में चलती बस में लगी आग, कई यात्रियों की मौत, मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने जताया शोक

Nubia Z80 Ultra: आ गया 7,200mAh बैटरी वाला दमदार स्मार्टफोन





