अगली ख़बर
Newszop

त्योहारों पर घर जाने वाले यात्रियों काे नहीं हाेगी सीटाें की दिक्कत : आदित्य गुप्ता

Send Push

मुरादाबाद, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . त्योहार पर अपने घर जाने-आने वाले यात्रियों को अब दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा. उत्तर रेलवे ने यात्रियों के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस समेत 10 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में सीटें उपलब्ध करा दी है. अपने सामान्य समय पर चल रही ट्रेनों में अभी भी बुकिंग के लिए सीटें उपलब्ध हैं.

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बुधवार को बताया कि Indian रेलवे त्योहारों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अक्सर नियमित ट्रेनों के अलावा कई स्पेशल और ट्रेनें चलाता है. नियमित रेलगाड़ियों में वंदे भारत एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस और विभिन्न सुपर फास्ट और मेल/एक्सप्रेस जैसी प्रतिष्ठित ट्रेने शामिल हैं. ये ट्रेने अपने सामान्य समय पर चल रही हैं और अभी भी बुकिंग के लिए इनमें सीटें उपलब्ध हैं.——————

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें