अनूपपुर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के अनूपपुर जिले के रोजगार सहायकों को पिछले चार महीने से मानदेय नहीं के विरोध में एक सप्ताह के सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय लिया है. रोजगार सहायकों ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) जनपद पंचायत जैतहरी के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी दीपक उर्मलिया को पत्र सौंपा कर लंबित मानदेय का भुगतान जल्द कराने की मांग की हैं.
ग्राम रोजगार सहायकों का कहना है कि मानदेय न मिलने के कारण उनके परिवारों को विपरीत परिस्थितियों में जीवन यापन करना पड़ रहा है. इस आर्थिक तंगी के चलते रोजगार सहायकों को बच्चों की स्कूल फीस, मकान किराया, लोन की किस्तें और मेडिकल व्यय जैसे दैनिक खर्चों को पूरा करने में भारी परेशानी हो रही है. संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर कुशवाहा ने बताया कि चार माह से वेतन न मिलने के कारण रोजगार सहायकों ने रक्षाबंधन और दीपावली जैसे त्योहार भी दयनीय स्थिति में मनाए हैं. इस स्थिति से रोजगार सहायक और उनके परिवार मानसिक पीड़ा से गुजर रहे हैं.
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like

बेटी के जन्मदिन पर केक कटते ही पिता ने क्यों लगाई फांसी? 8 महीने पहले भाई ने भी दे दी थी जान

एनएचएआई की बड़ी उपलब्धि! टोल कलेक्शन की लागत वित्त वर्ष 2024-25 में 43 प्रतिशत कम हुई

घर से मंदिर हटवाया, पूजा नहीं करता... उत्तराखंड हाई कोर्ट में तलाक की अर्जी, महिला ने बताया संत रामपाल कनेक्शन

समीरा रेड्डी को मिली उनकी बेस्टी, गाय की बच्ची के साथ होती है दिन की शुरुआत

रायपुर : सीजीएमएससी द्वारा दवाओं की गुणवत्ता को लेकर लगातार बरती जा रही है सतर्कता




