अगली ख़बर
Newszop

नगर निगम ने छठ घाटों की सफाई का काम किया तेज

Send Push

रांची, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . लोक आस्था के महापर्व छह को लेकर नगर निगम ने राजधानी रांची के विभिन्न्र‍ घाटों पर साफ-सफाई का काम तेज कर दिया है.

निगम की ओर से रांची के विभिन्न डैम और तालाबों में तेजी से घाटों की सफाई सहित अन्य व्यवस्था की जा रही है. निगम की ओर से कांके डैम में मिट्टी भराई, स्टोन डस्ट बिछाने, घासों की कटाई और ओपन स्पेस समतल करने का काम जारी है. निगम के अभियंत्रण शाखा की टीम माप-जोख में लगी है, जबकि सफाई कर्मी भी लगतार सफाई के काम में लगे हैं.

इसके अलावा मधुकम तालाब में अतिरिक्त जल निकासी के लिए मोटर लगातार चलाया जा रहा है. वहीं बड़ा तालाब में सुपर सकर मशीन से सफाई कार्य जारी है.

वहीं अन्य तालाबों के किनारे मिट्टी बिछाकर नए सुरक्षित घाट बनाए जा रहे हैं.

निगम की ओर से रांची के अरगोड़ा, पुंदाग, टेतर टोली, बटन, जगन्नाथपुर सहित अन्य तालाबों में सफाई, घास कटाई और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है.

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें