पन्ना, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .
Madhya Pradesh की रत्नगर्भा नगरी पन्ना में आये दिन रंक से राजा बनते देखे जा रहे हैं. अब तो यह भी देखने को मिल रहा है कि लोगों को रास्ते में ही हीरा पड़ा मिल जाता है बुधवार को ऐसा ही मामला प्रकाश मे आया जिसमें गुजार गांव के गोविन्द सिंह गोंड को जंगल के रास्ते में 4.04 कैरेट वजन वाला जेम क्वालिटी का बेशकीमती हीरा पड़ा मिला है. जिसे गोविन्द ने पन्ना आकर कलेक्ट्रेट स्थित हीरा कार्यालय में आज जमा करा दिया है.
गोविंद ने बताया कि वह मंगलवार को देवी मंदिर दर्शन करने के लिए जब जा रहा था तो रास्ते में यह चमकीला पत्थर पड़ा मिला. हीरा कार्यालय में जब इसे हीरा पारखी को दिखाया तो पता चला कि यह मामूली पत्थर नहीं बल्कि सचमुच में हीरा ही है. हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि गोविन्द सिंह गोंड को मंदिर के रास्ते में मिला हीरा जेम क्वालिटी (उज्जवल किस्म) का है, जिसकी आगामी होने वाली हीरों की नीलामी में अच्छी कीमत मिलेगी.
जानकारों का कहना है कि यह हीरा अच्छी क्वालिटी का है, इसलिए नीलामी में इस हीरे की अच्छी कीमत मिलने की उम्मीद है. इसकी अनुमानित कीमत 20 से 25 लाख रुपये आंकी जा रही है.
हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि इस हीरे को आगामी होने वाली नीलामी में बिक्री के लिए रखा जाएगा. इसकी बिक्री से जो राशि प्राप्त होगी, उसमें से शासन की रॉयल्टी काटने के बाद शेष पूरी राशि हीरा धारक गोविन्द सिंह गोंड को प्रदान की जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश पांडे
You may also like
क्या आप भी हो जाते हैं` गुस्से` में बेकाबू ?…आपके ग्रह भी हो सकते हैं इसकी वजह…ये ज्योतिषीय उपाय आपकी कर सकते हैं मदद
अच्छी बात नहीं सीढ़ियां चढ़ते समय हांफना,` हो सकता है इस गंभीर बीमारी का संकेत
1936 में जन्म और 1936 में ही` मौत फिर भी उम्र 70 साल? सबको चकरा देती है ये पहेली
जयसिंहपुर में राज्य स्तरीय दशहरा उत्सव का समापन, उप मुख्यमंत्री रहे मुख्य अतिथि
जमीन विवाद को लेकर महिला की हत्या, तीन आरोपित गिरफ्तार