जौनपुर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम खम्हौरा गांव निवासी एक किशोर की तालाब में डूबने से मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
खम्हौरा निवासी अंकित गौतम 15 वर्ष पुत्र शिव प्रसाद गौतम घर से खेत देखने गया था. खेत के पास बने तालाब में अचानक अंकित का पैर फिसल गया, जिससे वह डूबने लगा. स्थानीय लोगों के काफी मशक्कत के बाद डूब रहे किशोर को तालाब से बाहर निकाला गया. परिजन उपचार हेतु उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजाकला ले गए, जहां परिजनाें काे डॉक्टर नहीं मिले. फार्मासिस्ट सत्यालाल यादव ने किशोर को प्रथम उपचार के बजाय जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया . परिजन किशोर को जिला अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजाकला पर चिकित्सक की अनुपस्थिति पर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. लोगाें का कहना है कि यदि अस्पताल में डॉक्टर होते तो बच्चे की जान शायद बच सकती थी. लेकिन आए दिन शाम को डॉक्टर स्वास्थ्य केंद्र से नदारत रहते हैं. वहीं थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है. पता करवा रहा हूं. जबकि परिजन शव लेकर बिना पोस्टमार्टम कार्यवाही कराए ही अपने घर लौट गए.
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like

'अमित शाह के चेलों चमचों...' तेजस्वी यादव ने खुले मंच से चुनाव में लगे अफसरों को धमकाया

जोस बटलर ने 9 रन बनाकर भी बनाया रिकॉर्ड, इंग्लैंड वनडे इतिहास के नंबर 3 बल्लेबाज बने

8th Pay Commission:8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी, 1 जनवरी 2026 से होगा लागू, कर्मचारियों के लिए खुशखबरी

बिग बॉस 19 प्रोमो: फरहाना भट्ट के कारण रो पड़े मृुदुल तो सपोर्ट में उतरा पूरा घर, कुनिका पर चिल्लाए गौरव खन्ना

Brazil: पुलिस और तस्कर गिरोह के सदस्यों के बीच हुई गोलीबारी, 64 लोगों की मौत




