– एकादशी पर पूजा के लिए जलाए गए दीपक से आग भड़की, बच्चों ने भागकर जान बचाई
इंदौर, 01 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के इंदौर में राऊ के नजदीक आरआर कैट रोड पर स्थित एक कैमिकल गोडाउन में Saturday देर शाम भीषण आग लग गई. इस हादसे में दो महिलाएं जिंदा जल गई. दोनों के शव बाहर निकाल लिए गए हैं. सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया. खबर लिखे जाने तक गोडाउन में लगी आग पर काबू पा लिया गया था. मौके पर सर्चिंग जारी है.
जानकारी के अनुसार, इंदौर में राऊ के नजदीक आरआर कैट रोड पर स्थित एक गोडाउन है, जहां गोडाउन में केमिकल का कुछ काम होता था. गोडाउन में थिनर आदि ज्वलनशील सामान भरा हुआ था. चश्मदीदों ने बताया कि Saturday शाम करीब 6.30 बजे देवउठनी ग्यारस की पूजा के लिए गोडाउन में दीया जलाया था. बताया जा रहा है कि इसी से थिनर ने आग पकड़ ली. महिलाओं की साड़ी में भी आग लग गई. दोनों महिलाएं गोडाउन के अंदर थी और केमिकल के चलते आग तेजी से फैली, इसलिए वे बाहर नहीं निकल पाई. गोडाउन में मौजूद बच्चे बाहर भाग निकले, जिससे उनकी जान बच गई.
गोडाउन में आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद देर रात आग पर काबू पाया. इसके बाद एसडीईआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई और गोडाउन की सर्चिंग शुरू की गई. एसडीईआरएफ और पुलिस की टीम ने दोनों महिलाओं का रेस्क्यू किया. दोनों महिलाओं के शव जली हालत में निकाले गए.
इंदौर जोन-एक के डीसीपी कृष्ण लालचंदानी ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि कैमिकल गोडाउन में आग लगने से दो महिलाओं की जलने से मौत हुई है. मृतकों की पहचान रामकली (उम्र 50 साल) त्नी हरिराम अहिरवार, निवासी सागर और ज्योति (उम्र 48 साल) पत्नी मनोज, निवासी द्वारिकापुरी, इंदौर के रूप में हुई है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. फिलहाल मौके पर पुलिस और दमकल की टीम मौजूद है और मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी मिली है कि जिस गोडाउन में आग लगी वो राऊ के रहने वाले भैया लाल मुकाती का है. गोडाउन उनसे सिंधी कॉलोनी में रहने वाले सूरज वाधवानी नाम के शख्स ने किराए पर ले रखा था. गोडाउन में थिनर के कई ड्रम रखे थे.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

दुलारचंद हत्याकांड: बाहुबली अनंत सिंह सिविल कोर्ट में पेश, ब्लैक स्कॉर्पियो में लाई पुलिस; देर रात घर से हुए गिरफ्तार

मोकामा में बोले तेजस्वी- मेरी लड़ाई गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई ,पलायन, अपराधियों और भ्रष्टाचारियों से है

वैशाली में महागठबंधन को लेकर बोले अमित शाह, जिसमें एकता नहीं, वह बिहार को नहीं रख सकता एकजुट

बीएसए ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को बांटे पुरस्कार

डॉक्टर रजनी सरीन ने शुरू किया महीने में एक दिन गरीब महिलाओं का नि:शुल्क उपचार




