रायपुर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) . राजधानी रायपुर के कुख्यात सूदखोर वीरेन्द्र सिंह तोमर उर्फ रूबी को रायपुर पुलिस ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया है. तोमर लगभग 6 माह से फरार था और लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था. पुलिस टीम ने उसे सड़क मार्ग से रायपुर लाकर कस्टडी में लिया, जहां गिरफ्तारी के बाद उसका इलाके में रविवार को जुलूस निकाला गया. इस दौरान वीरेंद्र तोमर बनियान पहने नजर आया और लोगों के सामने कहा कि “गुंडागर्दी पाप है, पुलिस हमारी बाप है.”
आरोपित के विरूद्ध थाना तेलीबांधा एवं पुरानी बस्ती में मारपीट, अवैध संपत्ति, आर्म्स एक्ट एवं करोड़ो रुपये अवैध वसूली का अपराध दर्ज है.
आरोपित के खिलाफ अवैध वसूली की करोड़ो रुपये का हिसाब-किताब पुलिस को मिली थी. तलाशी के दौरान पूर्व में आरोपित के घर से अवैध हथियार बरामद किया गया था.
वरिष्ठ Superintendent of Police डॉ लाल उमेद सिंह ने रविवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, रायपुर पुलिस की टीम द्वारा फरार आरोपित सूदखोर वीरेन्द्र सिंह तोमर उर्फ रूबी और रोहित सिंह तोमर दोनों भाईयों की लगातार पतासाजी कर उन्हें लोकेट करने के प्रयास किये जा रहे थे. आरोपितगण किसी भी प्रकार का डिवाईस का उपयोग नहीं कर रहे थे तथा बार – बार अपना लोकेशन बदल रहे थे. विशेष टीमों का गठन कर आरोपित वीरेन्द्र तोमर उर्फ रूबी को ग्वालियर से गिरफ्तार किया गया है. आरोपित दोनों भाईयों की गिरफ्तारी पर पुलिस द्वारा नगद इनाम की घोषणा की गई थी. आरोपितों के संपत्ति को चिन्हांकित किया जाकर कुर्की कार्रवाई कराये जाने की प्रक्रिया जारी है. गिरफ्तार आरोपित वीरेन्द्र सिंह तोमर से विस्तृत पूछताछ की जा रही है. साथ ही फरार आरोपित रोहित तोमर की भी पतासाजी किये जा रहे हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर
You may also like

अंबानी सेˈ भी बड़े बिजनेसमैन हैं संतरे की गोली वाले ये बाबा, पूरी खबर पढ़कर आप भी रह जाएंगे हैरान﹒

ये हैˈ भारत का आखिरी स्टेशन! यहां से पैदल चलकर पहुंच सकते हैं विदेश जानिए इस अनोखे रेलवे स्टेशन का रहस्य﹒

रात कोˈ सोने से पहले गुनगुने पानी के साथ खा लें 2 लौंग फायदे जान हैरान हो जाएंगे आप﹒

इस वजहˈ से लड़कियां खुद से छोटी उम्र के लड़कों से करना चाहती हैं शादी, होते हैं ये फायदे﹒

भारत से गोबर खरीदने वाले देशों की बढ़ती संख्या और इसके कारण




